बीजिंग, 13 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सूरीनाम की राष्ट्रपति बनने के लिए जेनिफर सिमंस को बधाई संदेश भेजा।
शी चिनफिंग ने कहा कि सूरीनाम कैरेबियन में चीन का रणनीतिक साझेदार है। राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 49 सालों में दोनों पक्षों के समान प्रयास में चीन-सूरीनाम संबंधों का स्वस्थ और सतत विकास हुआ, विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग की व्यापक उपलब्धियां मिलीं और बहुपक्षीय मामलों में घनिष्ठ समन्वय कायम रहा।
शी चिनफिंग ने कहा कि मैं चीन-सूरीनाम संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता हूं और राष्ट्रपति सिमंस के साथ समान प्रयास करना चाहता हूं, ताकि हमारे दोनों देशों के बीच आपसी लाभ वाला मित्रवत सहयोग मजबूत हो सके और रणनीतिक साझेदारी में ज्यादा बड़ा विकास हो सके। इससे दोनों देशों के लोगों को फायदा मिलेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.