इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव

इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव

इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव

author-image
IANS
New Update
Patna: Pappu Yadav Addresses Press Conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 12 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों गठबंधनों ने अब तैयारी तेज कर दी है। महागठबंधन के घटक दलों की समन्वय समिति और उप समितियों की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें सीट बंटवारे सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।

इस बीच, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पिछले लोकसभा चुनाव के स्ट्राइक रेट के आधार पर इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे की मांग की है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा पिछले लोकसभा चुनाव के आधार पर हो। मुझको मिलाकर कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सबसे शानदार रहा था।

उन्होंने इससे आगे लिखा कि वैसे दलों को सीट लेने से पहले सोचना चाहिए, जिनका लोकसभा चुनाव में जमानत जब्त हो गई थी।

बता दें कि पप्पू यादव कांग्रेस के सीटों को लेकर लगातार अपनी बात रखते रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 100 सीटों को लक्ष्य बनाकर कम-से-कम 90 सीटों पर लड़ने को सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि बिहार में दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा अल्पसंख्यक, महिला, युवा और सभी समाज के गरीब कांग्रेस के भरोसे पर ही महागठबंधन से जुड़ेंगे, अन्यथा उनका भरोसा नहीं जगेगा। बिहार में विपक्ष को सभी वर्गों का वोट चाहिए, तभी बदलाव होगा। पप्पू यादव के इस बयान के बाद बयानबाजी भी तेज हो गयी थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में कांग्रेस ने नौ सीटों पर चुनाव लड़ा और तीन सीटें जीत ली थीं, जबकि उसके प्रमुख साझेदार राजद ने 26 सीटों पर दमखम दिखाया पर केवल चार जीत पाई थीं। इस तरह देखें तो कांग्रेस का स्ट्राइक रेट राजद से बहुत बेहतर रहा था। माना जा रहा है कि सांसद पप्‍पू यादव इसी ओर इशारा कर रहे हैं। वैसे, अभी चुनाव में काफी देर है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि महागठबंधन पप्पू यादव की सलाह को कितना मानता है।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment