कुआलालंपुर : चीन-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित

कुआलालंपुर : चीन-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित

कुआलालंपुर : चीन-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित

author-image
IANS
New Update
कुआलालंपुर : चीन-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 10 जुलाई (आईएएनएस)। चीन-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित हुई। बैठक की सह-अध्यक्षता चीनी विदेश मंत्री वांग यी और चीन-आसियान संबंधों के समन्वयक के प्रतिनिधि ने की तथा इसमें आसियान के विदेश मंत्रियों, आसियान पर्यवेक्षकों और आसियान महासचिव ने भाग लिया।

वांग यी ने कहा कि चीन और आसियान की विकास अवधारणाएं, मांगें और हित समान हैं। चीन आसियान को अपनी पड़ोसी कूटनीति की प्राथमिकता और मानव जाति के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने वाला अग्रणी क्षेत्र मानता है। हमें एशिया के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने में सहयोग करना चाहिए और पारस्परिक सफलता प्राप्त करनी चाहिए। चीन हमेशा से अशांत विश्व में सबसे विश्वसनीय स्थिरकारी शक्ति और चुनौतियों का सामना करने के लिए आसियान देशों का सबसे विश्वसनीय साझेदार रहा है।

वांग यी ने चीन-आसियान सहयोग की उपलब्धियों का परिचय दिया और चार सुझाव दिए। पहला, अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की रक्षा के लिए एक आदर्श बनें। हमें संयुक्त राष्ट्र संघ के मूल वाली अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की दृढ़ता से रक्षा करनी चाहिए।

दूसरा, क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए एक आदर्श बनें। आज दुनिया अराजकता से भरी हुई है। हमारे क्षेत्र में शांति और स्थिरता अनमोल है और इसकी दृढ़ता से रक्षा की जानी चाहिए। हम एशिया में भू-राजनीतिक संघर्षों और समूह टकरावों को कभी भी पनपने नहीं देंगे। हमें बातचीत के जरिए विवादों का समाधान और परामर्श के जरिए मतभेदों का समाधान करना चाहिए और अच्छी तरह से साझा विकास वातावरण बनाए रखना जारी रखना चाहिए।

तीसरा, आपसी लाभ और उभय-जीत वाले सहयोग के लिए एक आदर्श बनें। चीन आसियान के साथ मिलकर चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र 3.0 का निर्माण करना चाहता है, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते का उच्च गुणवत्ता वाला कार्यान्वयन करना चाहता है, और एक उच्च स्तरीय मुक्त व्यापार नेटवर्क बनाने को तैयार है।

चौथा, समावेशिता और आपसी सीख को बढ़ावा देने के लिए एक आदर्श बनें। चीन आसियान देशों के साथ मिलकर विभिन्न सभ्यताओं के बीच संवाद, आदान-प्रदान और आपसी सीख को बढ़ावा देना चाहता है, तथा सामंजस्यपूर्ण, विविध और समावेशी एशियाई परिवार का निर्माण करना चाहता है।

बैठक में सभी पक्षों ने चीन-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी का सकारात्मक मूल्यांकन किया और इस बात को मान्यता दी कि दोनों पक्षों के बीच सहयोग के परिणामों ने लोगों की भलाई को प्रभावी ढंग से बढ़ाया है। भाग लेने वाले देशों ने कहा कि चीन-आसियान सहयोग सबसे गतिशील और फलदायी है, और चीन हमेशा से आसियान के सबसे महत्वपूर्ण वार्ता साझेदारों में से एक रहा है।

उन्होंने आसियान की केंद्रीय स्थिति के लिए चीन के समर्थन का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही, बैठक में भाग लेने वाले देशों ने चीन द्वारा प्रस्तावित व्यावहारिक सहयोग पहल का स्वागत व्यक्त किया और कहा कि वे चीन के साथ विकास रणनीतियों के संरेखण में तेजी लाना चाहते हैं, संयुक्त रूप से उच्च गुणवत्ता वाली बेल्ट एंड रोड पहल का निर्माण करना चाहते हैं, और व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी, डिजिटल परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा, सीमा-पार अपराध का मुकाबला करना आदि क्षेत्रों में चौतरफा सहयोग को गहरा करने के इच्छुक हैं।

इसके अलावा, आसियान ने वर्ष 2026 को चीन-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की 5वीं वर्षगांठ का थीम वर्ष घोषित करने, समारोह आयोजित करने के चीन के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की, और चीन-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी कार्य योजना को अपनाकर लागू किया, तथा चीन के साथ एकता और सहयोग को और मजबूत करने, हाथ मिलाकर एशिया के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने, क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने की इच्छा व्यक्त की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment