चीन के खिलाफ जापानी आक्रमण सेना की मौखिक गवाही का वीडियो जारी

चीन के खिलाफ जापानी आक्रमण सेना की मौखिक गवाही का वीडियो जारी

चीन के खिलाफ जापानी आक्रमण सेना की मौखिक गवाही का वीडियो जारी

author-image
IANS
New Update
चीन के खिलाफ जापानी आक्रमण सेना की मौखिक गवाही का वीडियो जारी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 7 जुलाई (आईएएनएस)। इस साल 7 जुलाई की घटना होने की 88वीं वर्षगांठ है। चीन के खिलाफ जापानी आक्रमण सेना की नंबर 731 टुकड़ियों के अपराध साक्ष्य प्रदर्शनी हॉल में पहली बार चीन में नंबर 731 टुकड़ियों के पूर्व सदस्य कुरुमिजावा की मौखिक गवाही का पूरा वीडियो जारी किया गया।

वीडियो में कुरुमिजावा ने कहा कि मैंने 300 मानव शरीरों का विच्छेदन किया। उनमें से एक तिहाई को नमूने के रूप में संरक्षित कर लिया गया और बाकी को जला दिया गया। जब हमने शव को काटा, तो वह अभी भी गर्म था और उसमें से खून बह रहा था।

कुरुमिजावा ने वीडियो में अपने अपराध को पूरी तरह से स्वीकार किया। कुरुमिजावा ने कहा कि अधिक विषैले बैक्टीरिया उत्पन्न करने के लिए जीवित लोगों के रक्त की जरूरत है। इससे परिणाम प्राप्त हो सकेगा।

कुरुमिजावा ने कहा कि मानव प्रयोगों में कम से कम 3,000 लोग मारे गए, जिनमें चीनी, कोरियाई, मंगोल और कुछ रूसी लोग शामिल थे। नंबर 731 टुकड़ियों के गोपनीयता नियम के कारण कुरुमिजावा के परिवार को भी उनके आपराधिक व्यवहार के बारे में पता नहीं था। इसी वजह से द्वितीय विश्व युद्ध के बाद नंबर 731 टुकड़ियों के अपराध का शीघ्र खुलासा नहीं हो सका।

बताया जाता है कि यह वीडियो अगस्त 1991 में रिकॉर्ड किया गया था। इसकी कुल लंबाई 83 मिनट है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment