ली छ्यांग ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

ली छ्यांग ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

ली छ्यांग ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 7 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने रियो डी जेनेरियो में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से मुलाकात की।

ली छ्यांग ने कहा कि 55 साल पहले चीन और इथियोपिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से दोनों देशों ने हमेशा एक-दूसरे के साथ ईमानदारी से व्यवहार किया है और एक-दूसरे की मदद की है।

इस साल जून में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के परिणामों के कार्यान्वयन के लिए समन्वयकों की मंत्रिस्तरीय बैठक को बधाई पत्र भेजा, जिसमें चीन के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले 53 अफ्रीकी देशों के लिए 100 प्रतिशत टैरिफ वस्तुओं पर शून्य टैरिफ लागू करने जैसे महत्वपूर्ण नए उपायों की घोषणा की गई।

चीन नए उपायों के कार्यान्वयन से लाभ उठाकर चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के परिणामों के आगे कार्यान्वयन को बढ़ावा देने, दोनों देशों के बीच बेल्ट एंड रोड और अन्य सर्वांगीण सहयोग के उच्च गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण को गहरा करने और नए युग में साझा भविष्य वाले एक सर्व-मौसम चीन-अफ्रीका समुदाय के निर्माण के लिए एक मॉडल बनाने में इथियोपिया के साथ काम करने को तैयार है।

अबी ने कहा कि इथियोपिया चीन के साथ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को मजबूत करने, राजनीतिक आपसी विश्वास को गहरा करने, अर्थव्यवस्था, व्यापार, उद्योग आदि क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने, बहुपक्षीय संचार और सहयोग को मजबूत करने और द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर गहन विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment