पटना, 7 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद व्यवसायी भी कानून-व्यवस्था को लेकर नाराज दिख रहे हैं। इस बीच, बिहार में सत्ताधारी जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर है।
पटना में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आपराधिक घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं। पटना में जो घटना हुई है, उसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं रिव्यू किया है और आज भी फीडबैक लिया है। जल्द ही उसका नतीजा सामने आएगा।
उन्होंने 9 जुलाई को बिहार बंद में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के शामिल होने पर कहा, अब चुनाव आ गया है तो आएंगे ही। बिहार से उनको क्या मतलब है ? बिहार के लिए उन्होंने क्या किया है? कब बिहार आए? क्या बिहार के लिए सोचें? अब चुनाव आने वाला है तो बिहार की सड़क पर आएंगे।
उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण पर विपक्ष के विरोध को लेकर कहा कि चुनाव आयोग का मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है। चुनाव आयोग का काम वोटर लिस्ट ठीक करना है। हम लोग भी अपने कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं। अगर कोई दिक्कत होगी तो हम लोग भी अपनी बात रखेंगे।
जदयू नेता संजय झा ने कहा कि जनता महान होती है और जनता ही तय करती है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता का भरोसा नीतीश कुमार पर है। जनता का भरोसा एनडीए सरकार पर है। यह केवल कहने की बात नहीं है, यह पिछले कई चुनावों में साबित भी हुई है। मुझे लगता है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की अप्रत्याशित जीत होगी, जो अब तक नहीं हुई है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.