विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व फिलीपीनी सीनेटर पर चीन के प्रतिबंधों की घोषणा की

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व फिलीपीनी सीनेटर पर चीन के प्रतिबंधों की घोषणा की

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व फिलीपीनी सीनेटर पर चीन के प्रतिबंधों की घोषणा की

author-image
IANS
New Update
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व फिलीपीनी सीनेटर पर चीन के प्रतिबंधों की घोषणा की

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 1 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व फिलीपीनी सीनेटर फ्रांसिस टोलेन्टिनो पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ समय से फिलीपींस में कुछ चीन विरोधी राजनेताओं ने स्वार्थी हितों के चलते चीन से संबंधित मुद्दों पर दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियां और कार्यवाहियां की हैं, जिसने चीन के हितों को नुकसान पहुंचाया है और चीन-फिलीपींस संबंधों को कमजोर किया है।

चीनी सरकार राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प है। चीन ने चीन से संबंधित मुद्दों पर गलत व्यवहार करने वाले पूर्व फिलीपीनी सीनेटर टोलेंटिनो पर प्रतिबंध लगाने और चीन की मुख्य भूमि, हांगकांग और मकाऊ में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment