चीन और लाओस ने चीन-लाओस रेलवे के लिए सीमा शुल्क निकासी सुविधा पर किया विचार-विमर्श

चीन और लाओस ने चीन-लाओस रेलवे के लिए सीमा शुल्क निकासी सुविधा पर किया विचार-विमर्श

चीन और लाओस ने चीन-लाओस रेलवे के लिए सीमा शुल्क निकासी सुविधा पर किया विचार-विमर्श

author-image
IANS
New Update
चीन और लाओस ने चीन-लाओस रेलवे के लिए सीमा शुल्क निकासी सुविधा पर किया विचार-विमर्श

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 5 जून (आईएएनएस)। चीन और लाओस ने 3 से 4 जून तक चीन के युन्नान प्रांत के जिंगहोंग शहर में चीन-लाओस रेलवे के लिए एक-स्टॉप दो-निरीक्षण सीमा शुल्क निकासी व्यवस्था पर परामर्श आयोजित किया। परामर्श की सह-अध्यक्षता चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागर मामलों के विभाग के निदेशक होंग ल्यांग और लाओस के विदेश मंत्रालय के उप-मंत्री फोंगसावन सिसुरा ने की। दोनों देशों के राजनयिक, सार्वजनिक सुरक्षा, सीमा शुल्क, आव्रजन, रेलवे आदि विभागों और सीमावर्ती प्रांतों और क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने इस परामर्श में भाग लिया।

परामर्श मैत्रीपूर्ण, ईमानदार और व्यावहारिक माहौल में आयोजित किया गया। दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण आम सहमति से प्रेरित होकर, दोनों पक्षों ने चीन मोहन-लाओस बोटेन रेलवे पोर्ट पर यात्री परिवहन के लिए एक-स्टॉप, दो-निरीक्षण व्यवस्था के कार्यान्वयन पर गहन संचार किया और सकारात्मक प्रगति हासिल की।

दोनों पक्षों ने परामर्श प्रक्रिया में तेजी लाने और यथाशीघ्र एक-स्टॉप, दो-निरीक्षण व्यवस्था पर सहमति बनाने, चीन-लाओस रेलवे के सीमा-पार यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने, रेलवे की गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ावा देने तथा चीन-लाओस साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में मदद करने पर सहमति व्यक्त की।

दोनों पक्षों ने संयुक्त रूप से मोहन रेलवे पोर्ट के संचालन का निरीक्षण किया।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एकेजे/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment