बीजिंग, 27 मई (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 26 मई को पेइचिंग में चीन स्थित अफ्रीकी राजदूतों से मुलाकात कर एक साथ अफ्रीका दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक अफ्रीकी देशों के राजदूतों या अंतरिम प्रभारी तथा चीन में अफ्रीकी संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
वांग यी ने कहा कि इस वर्ष चीन-अफ्रीका सहयोग मंच की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ है और चीन-अफ्रीका संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। पिछले साल सितंबर में चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन और अफ्रीका के लिए आधुनिकीकरण को संयुक्त रूप से आगे बढ़ाने के लिए छह प्रस्ताव और दस साझेदारी कार्य पेश किए, जिसने चीन-अफ्रीका सहयोग के उच्च गुणवत्ता वाले विकास के लिए एक नया खाका तैयार किया और नई प्रेरणा दी।
वांग यी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति जितनी अधिक अशांत और जटिल होती जाती है, चीन और अफ्रीका को उतनी ही अधिक एकता और सहयोग को मजबूत करना चाहिए। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी मानव जाति की प्रगति और विश्व सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध है। हम हमेशा की तरह अफ्रीकी देशों के न्यायोचित रुख का दृढ़ता से समर्थन करेंगे, अफ्रीका द्वारा झेले गए ऐतिहासिक अन्याय को प्रभावी ढंग से ठीक करेंगे, तथा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बड़ी भूमिका निभाने में अफ्रीका का मजबूत समर्थन करेंगे।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एकेजे/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.