केन्या के राष्ट्रपति के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार

केन्या के राष्ट्रपति के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार

केन्या के राष्ट्रपति के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार

author-image
IANS
New Update
केन्या के राष्ट्रपति के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 26 मई (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल ही में चीन की राजधानी पेइचिंग में केन्या के राष्ट्रपति विलियम समोई रुटो का इंटरव्यू किया।

इस मौके पर रुटो ने कहा कि 600 साल पहले रेशम व्यापार के माध्यम से केन्या और चीन के बीच गैरसरकारी आवाजाही शुरू हुई थी। दोनों देशों के बीच संबंध निरंतर बढ़ रहे हैं। अब 400 से अधिक चीनी पूंजी वाले उद्यम केन्या में व्यापार करते हैं, जो बुनियादी संस्थापनों के निर्माण, पूंजी और पर्यटन आदि कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। आशा है कि वर्तमान यात्रा से सहयोग के ज्यादा अवसर मिलेंगे।

रुटो ने कहा कि जैसा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि केन्या और चीन आपसी लाभ और समान जीत वाले साझेदार हैं। केन्या चीन के साथ सहयोग के अवसर ढूंढ रहा है, विशेषकर विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में। अब तक केन्या ने चीनी कंपनियों के साथ व्यापक सहयोग किया है। हरित प्रौद्योगिकी, हरित संसाधन और हरित ऊर्जा का पूर्ण प्रयोग केन्या का विकास बढ़ाएगा।

रुटो ने आगे कहा कि चीन-अफ्रीका सहयोग मंच अफ्रीका और चीन के बीच सहयोग का उच्च गुणवत्ता वाला मंच है। इससे पूंजी के तमाम अवसर पैदा हुए और बुनियादी संस्थापनों के निर्माण का विकास बढ़ाया गया। बेल्ट एंड रोड के समान निर्माण की पहल के तहत बंदरगाह, रेलवे और राजमार्ग आदि बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं।

रुटो ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत विश्व विकास पहल, विश्व सुरक्षा पहल और विश्व सभ्यता पहल से जटिल स्थिति के मुकाबले में विभिन्न देशों के लिए सहयोग का नेटवर्क तैयार हुआ। एकतरफावाद वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के अनुकूल नहीं है। किसी एक क्षेत्र में हुए मामले दुनिया के अन्य क्षेत्रों को प्रभावित करते हैं। इसलिए हमें एक साथ बहुपक्षवाद की रक्षा करनी होगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment