मुरैना 26 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आबकारी शराब ठेकेदार की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी और शराब माफियाओं के बीच विवाद हो गया, जिसमें शराब माफियाओं ने गोली चला दी और इस गोलीबारी में चाचा-भतीजे की मौत हुई है।
यह घटना सिहोनिया थाने के भाटापुरा नहर पुलिया इलाके की है। बताया गया है कि सोमवार की सुबह शराब ठेकेदार के कर्मचारी महेंद्र भदौरिया और उसके भतीजे सौरभ भदौरिया को जानकारी मिली कि दिमनी क्षेत्र से गोपी पंचोली गांव की तरफ से अवैध शराब लेकर गाड़ी आ रही है। इस गाड़ी को चाचा-भतीजे ने रोकने की कोशिश की, इसी के चलते शराब माफिया ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से सौरभ और महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह डावर ने बताया है कि सोमवार की सुबह सोहनिया थाना क्षेत्र में दो लोगों को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी और उनकी मौत अस्पताल में हुई है। इसमें वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात लोग हैं। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और प्रकरण दर्ज किया जाएगा, आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीमों का गठन कर दिया है और उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चल रहा है कि जिन दो लोगों की गोली लगने से मौत हुई है, वे शराब के व्यवसाय से जुड़े थे, संभवत उसी को लेकर यह घटना घटित हुई होगी।
कहा जा रहा है कि पूर्व में भी शराब माफिया और शराब ठेकेदारों के कर्मचारियों के बीच विवाद हो चुका है। पुलिस का कहना है कि पूर्व के विवाद और आरोपियों की तलाश के साथ रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। शराब माफिया में चाचा-भतीजे की मौत के बाद से क्षेत्र में तनाव है। इसकी वजह भी है क्योंकि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चलता है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.