भारत ढाई-तीन साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा : नलिन कोहली

भारत ढाई-तीन साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा : नलिन कोहली

author-image
IANS
New Update
भारत ढाई-तीन साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा : नलिन कोहली

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत ने जापान को पीछे छोड़ चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा प्राप्त कर लिया है। इस उपलब्धि पर पूरे देश में गौरव की भावना है और सरकार इसे देशवासियों की मेहनत और सशक्त नीतियों का परिणाम मान रही है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा था कि हमें तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ना है। मौजूदा रफ्तार और उपलब्ध आंकड़ों को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि अगले ढाई से तीन वर्षों में भारत यह मुकाम भी हासिल कर लेगा।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए योजनाएं चलाई हैं, वह अभूतपूर्व है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों गरीबों को मुफ्त इलाज मिला है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से करोड़ों लोगों के बैंक खाते खुले हैं, जिससे वित्तीय समावेशन बढ़ा है। लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन योजना के तहत लाभ मिल रहा है।

नलिन कोहली ने कहा कि मुद्रा योजना ने स्वरोजगार को बढ़ावा दिया है। सरकार ने सिर्फ बड़े निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने, गरीबों की चिंता करने और हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम भी किया है। यही वजह है कि भारत की अर्थव्यवस्था न केवल तेजी से बढ़ रही है, बल्कि वैश्विक मंच पर भी मजबूती से अपनी स्थिति को स्थापित कर रही है।

इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक नेतृत्व के परिणाम अब देश को साफ तौर पर दिखने लगे हैं। भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और चार ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छू चुका है। हर ग्लोबल एजेंसी भविष्यवाणी कर रही है कि आने वाले वर्षों में हम निस्संदेह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।

--आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment