बीजिंग, 22 मई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने घोषणा की कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिएंतो के निमंत्रण पर चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग 24 से 26 मई तक इंडोनेशिया की औपचारिक यात्रा करेंगे।
आसियान के घूर्णन अध्यक्ष देश मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर के निमंत्रण पर ली छ्यांग 26 से 28 मई तक मलेशिया के कारालोंबो में आयोजित होने वाले आसियान-चीन-खाड़ी सहयोग परिषद शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस वार्ता में कहा कि आसियान और खाड़ी सहयोग परिषद के देश सब एशिया के नवोदित आर्थिक समुदाय और वैश्विक दक्षिण के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। वे बेल्ट एंड रोड पहल के महत्वपूर्ण साझेदार भी हैं। चीन आसियान के वर्तमान अध्यक्ष देश मलेशिया से प्रस्तावित आसियान-चीन-खाड़ी सहयोग परिषद शिखर सम्मेलन का समर्थन करता है।
प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय परिस्थिति में तीनों पक्षों द्वारा एकता व सहयोग, विकास व समृद्धि के उपायों पर विचार-विमर्श करना और क्षेत्र पार सहयोग बढ़ाना बड़ा महत्व रखता है। चीन आसियान और खाड़ी सहयोग परिषद के देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों के व्यावहारिक सहयोग का विस्तार कर एक-दूसरे के लाभ की अतिपूरकता पूरा करने, साझी जीत हासिल करने और एक साथ बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था की सुरक्षा कर वैश्विक दक्षिण के समान हितों की सुरक्षा करने की प्रतीक्षा करता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.