आगरा, 22 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअल तौर पर देश के 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया। इनमें आगरा का ईदगाह रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जिसे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ईदगाह रेलवे स्टेशन को 12.80 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित किया गया है। स्टेशन पर भवन विस्तार, शौचालय, दिव्यांगजन पार्किंग, प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर और पीएफ शेल्टर जैसी आधुनिक सुविधाओं का लाभ यात्रियों को मिल पाएगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि ‘अमृत भारत स्टेशन’ पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का उद्घाटन किया गया। इसमें आगरा का ईदगाह रेलवे स्टेशन भी शामिल है। 12.80 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित किए गए ईदगाह रेलवे स्टेशन पर कई सुविधाएं अब मिल पाएंगी। हालांकि, इस योजना के अलावा हम आगरा के अन्य स्टेशनों को भी विकसित कर रहे हैं।
‘अमृत स्टेशन योजना’ के तहत आगरा रेल मंडल के 15 स्टेशनों का कायाकल्प कराया जा रहा है। इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने और सौंदर्यकरण पर 200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। इनमें से 5 स्टेशनों का काम लगभग पूरा हो गया है। इन पर लगभग 44 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
आगरा रेल मंडल में सबसे अधिक गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर खर्च किया गया है। यहां 16 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य कराए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में जिन ‘अमृत स्टेशनों’ का उद्घाटन किया गया है, उनमें बलरामपुर, बरेली शहर, बिजनौर, फतेहाबाद, गोला गोकर्णनाथ, गोवर्धन, गोविंदपुरी, हाथरस सिटी, ईदगाह आगरा जंक्शन, इज्जतनगर, करछना, मैलानी जंक्शन, पुखरायां, रामघाट हाल्ट, सहारनपुर जंक्शन, सिद्धार्थनगर, सुरेमनपुर, स्वामीनारायण छपिया, उझानी रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
पीएम मोदी ने भारतीय रेलवे में किए जा रहे विकास कार्यों पर नजर डालते हुए कहा था, हम एक साथ देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रहे हैं। आधुनिक हो रहे इन रेलवे स्टेशनों को देश ने ‘अमृत भारत स्टेशन’ का नाम दिया है। आज इनमें से 100 से अधिक ‘अमृत भारत स्टेशन’ बनकर तैयार हैं। आज भारत में हो रहे इन विकास कार्यों को देखकर दुनिया भी हैरान है। आज भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है। ये ‘वंदे भारत’, ‘अमृत भारत’ और ‘नमो भारत ट्रेन’ देश की नई गति और नई प्रगति को दर्शाती हैं।
--आईएएनएस
एफएम/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.