देश की बात हो तो राजनीति से बचें : कैलाश विजयवर्गीय

देश की बात हो तो राजनीति से बचें : कैलाश विजयवर्गीय

author-image
IANS
New Update
देश की बात हो तो राजनीति से बचें : कैलाश विजयवर्गीय

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

इंदौर, 20 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि जब देश की बात हो तो राजनीति नहीं करनी चाहिए।

राज्य की व्यापारिक नगरी इंदौर में मोहन यादव कैबिनेट की बैठक हुई। यह बैठक राजवाड़ा में आयोजित की गई। बैठक के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑपरेशन सिंदूर को छोटा-मोटा वार बताए जाने पर कहा कि वह बहुत वरिष्ठ हैं और मैं उनके बारे में कोई टिप्पणी करूं, यह अच्छा नहीं है। इसके बावजूद कोई भी राजनीतिक दल हो, उसके लिए नेशन फर्स्ट होना चाहिए। दुर्भाग्य से कुछ लोग ऐसे-ऐसे विषयों पर देश के अंदर राजनीति कर रहे हैं, जो नहीं होनी चाहिए।

देश पर जब भी आपदा आई, तमाम राजनीतिक दल एकजुट रहे। उन्होंने कहा कि शरद पवार का भी एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने नरसिम्हा राव के कार्यकाल की बात कही है। जब नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री थे और जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार का हनन का आरोप लगा था। तब देश पर प्रतिबंध भी लग सकता था। उस समय शरद पवार भी राव के मंत्रिमंडल में थे और सलमान खुर्शीद विदेश मंत्री थे। तब अटल बिहारी वाजपेयी को नरसिम्हा राव सरकार ने संयुक्त राष्ट्र में भारत का पक्ष रखने के लिए भेजा था। उस समय संयुक्त राष्ट्र ने सख्त नोटिस जारी किया था और उस दल में शरद पवार भी शामिल थे।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब देश की बात हो तो हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। इसलिए मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जो बोल रहे हैं, वह देश की जनता समझ रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और उसमें पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment