जेएमबी आतंकवादी बंगाल में कैसे घुसे? यह गृह मंत्रालय की विफलता : कुणाल घोष

जेएमबी आतंकवादी बंगाल में कैसे घुसे? यह गृह मंत्रालय की विफलता : कुणाल घोष

author-image
IANS
New Update
Kunal Ghosh

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलकाता, 20 मई (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने पश्चिम बंगाल से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कठघरे में खड़ा करते हुए इसे उनके विभाग की विफलता करार दिया।

जेएमबी के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ हो रही है। पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं उनके लिंक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से तो नहीं हैं।

इसी को लेकर विपक्ष पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। उसका कहना है कि राज्य में आईएसआई की जड़ें मजबूत हो रही हैं।

तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, पश्चिम बंगाल एक सीमावर्ती राज्य है। ऐसी स्थिति में यहां कोई भी आतंकवादी दाखिल होता है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी बनेगी। निश्चित तौर पर इसकी जवाबदेही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह मंत्रालय की होगी। अमित शाह को सामने आकर इस संबंध में जवाब देना चाहिए। उन्हें यह स्पष्ट कर करना चाहिए कि आखिर यह सब कैसे हुआ। इस देश में जितने भी सीमावर्ती राज्य हैं, निस्संदेह उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की बनती है।

उन्होंने कहा कि यह अलग विषय है कि आतंकवादी कहां पकड़े गए, दिल्ली में पकड़े गए या बंगाल में या गुजरात में। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर वे हमारे देश की सीमा में कैसे दाखिल हुए? इसका जवाब केंद्रीय गृह मंत्रालय को देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह केंद्रीय गृह मंत्रालय की विफलता है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

--आईएएनएस

एसएचके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment