दो बच्चियों की मां की हत्या कर बालू में दफना दी थी लाश, आठ दिन बाद खुलासा, पति फरार

दो बच्चियों की मां की हत्या कर बालू में दफना दी थी लाश, आठ दिन बाद खुलासा, पति फरार

author-image
IANS
New Update
दो बच्चियों की मां की हत्या कर बालू में दफना दी थी लाश, आठ दिन बाद खुलासा, पति फरार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लातेहार, 20 मई (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत गारू थाना क्षेत्र में दो बच्चियों की मां 26 वर्षीय रेशमा कुमारी की हत्या करने के बाद उसकी लाश नदी किनारे बालू में दफना दी गई। इस हत्याकांड का खुलासा वारदात के आठ दिन बाद हुआ है।

मृतका के पिता ने रेशमा के पति के अलावा सास-ससुर, जेठ-जेठानी और ननद के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है।

एफआईआर में कहा गया है कि दो बच्चियों को जन्म देने से ससुराल के लोग नाराज थे। आरोप लगाया गया है कि रेशमा के पति का किसी और महिला के साथ नाजायज संबंध है।

वारदात का खुलासा होते ही आरोपी फरार हो गया है। परिवार के अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बताया गया कि 16 मई को गारू थाना क्षेत्र की पुलिस ने लुहूरटांड़ गांव के पास कोयल नदी के किनारे बालू में दबी एक महिला का शव बरामद किया था। बाद में उसकी पहचान रेशमा कुमारी के रूप में हुई, जो 12 मई से ही लापता थी।

डालटनगंज निवासी रेशमा के पिता सरयू प्रसाद ने एफआईआर में बताया है कि उन्होंने वर्ष 2016 में बेटी की शादी लातेहार के सुकरी निवासी मुकेश कुमार के साथ की थी। वह गारू प्रखंड कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर है। दो बच्चियों के जन्म होने के बाद से ही पति और ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते थे। वर्ष 2017 में उसके साथ उसके जेठ ने मारपीट भी की थी, जिसे लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उससे दहेज की मांग की जा रही थी।

इसी बीच उसके पति का किसी और महिला के साथ संबंध विकसित हो गया था। इससे परेशान होकर वह दोनों बेटियों के साथ डाल्टनगंज चली आई थी। 12 मई को रेशमा का पति मुकेश दोनों बेटियों को लेने डाल्टनगंज आया था। उसी दिन से रेशमा भी लापता हो गई थी। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment