इंदौर, 20 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की कैबिनेट की बैठक इंदौर में बुलाई गई थी। इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे मंत्रियों ने बस की सवारी की। यह पहला मौका था, जब इंदौर के राजवाड़ा में राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी। मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक का शुभारंभ देवी अहिल्या बाई होल्कर के नमन के साथ किया गया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजवाड़ा के समीप स्थित उद्यान में देवी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल तथा जगदीश देवड़ा सहित मंत्रीगण प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट और अन्य मंत्रीगणों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगणों का मालवीय परंपरा के अनुरूप पगड़ी पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्रीगणों ने इस स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए सामूहिक फोटो भी खिंचवाए। इसके पश्चात वे राजवाड़ा पहुंचे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश के मंत्रीगणों ने लालबाग में आयोजित जीर्णोद्धार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके पश्चात वे बसों में बैठकर राजवाड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन यादव मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने के लिए राजवाड़ा पहुंचे। राजवाड़ा पहुंचते ही उन्होंने इंदौर के गौरव राजवाड़ा के प्रसिद्ध दरबार हॉल के संरक्षण एवं पुनर्स्थापना कार्य का शुभारंभ किया। यह कार्य मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा प्रदेश की समृद्ध, सांस्कृतिक और स्थापत्य विरासत के संरक्षण की दिशा में कराया जा रहा है।
इस कार्य से दरबार हॉल के गौरव को पुनः लौटाया जाएगा। इस कार्य के लिए राज्य शासन द्वारा 11 करोड़ 21 लाख रुपए सिंहस्थ मद के तहत स्वीकृत किए गए हैं। यह कार्य होने से इंदौर की पहचान होल्करकालीन स्थापत्य की कला को उसका मूल भव्य स्वरूप प्राप्त होगा। इसे सांस्कृतिक गतिविधियों, धरोहर भ्रमण और विरासत पर्यटन के एक सक्रिय केंद्र के रूप में पुनः विकसित किया जाएगा।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.