राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, वह बस राजनीति कर रहे हैं : योगेश कदम

राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, वह बस राजनीति कर रहे हैं : योगेश कदम

author-image
IANS
New Update
राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, वो बस  राजनीति कर रहे हैं: योगेश कदम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री योगेश कदम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस पोस्ट पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक बयान पर सवाल पूछा है। योगेश कदम ने कहा कि मौजूदा समय में राहुल गांधी सिर्फ राजनीति कर रहे हैं और जिस तरह से वह सेना के शौर्य पर सवाल उठा रहे हैं, उससे साफ होता है कि वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। इसीलिए, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता।

योगेश कदम ने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने पाकिस्तान को कितनी कुशलता से करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हर हमले को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना के ऑपरेशन के बाद सवाल पूछकर राहुल गांधी वास्तव में सेना के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं। इस समय वह सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह सिर्फ एक मुखौटा पहनकर भारत सरकार के साथ खड़े होने का दावा कर रहे थे। ऑपरेशन खत्म होने के बाद उनका मुखौटा उतर गया है। उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें इस वक्त राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्हें भारतीय सेना की प्रशंसा करनी चाहिए। अगर वह ऐसे ही भारतीय सेना पर सवाल उठाते रहेंगे तो जाहिर सी बात है कि वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर योगेश कदम ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है। जब पहलगाम आतंकवादी हमला हुआ तब सरकार ने सभी पार्टियों की मीटिंग बुलाई। सभी दलों के नेता आए, उन्हें भारत की ओर से पाकिस्तान पर होने वाली कार्रवाई के बारे में बताया। अब चूंकि पूरे देश ने देख लिया कि भारत ने किस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इसीलिए, विश्व स्तर पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश जाएंगे और ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर दुश्मन देश को बेनकाब करेंगे।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर योगेश कदम ने कहा कि महाराष्ट्र में निगरानी हमेशा चलती रहती है, खासकर डिजिटल निगरानी। यह सुरक्षा के लिए है और सरकार की निगरानी से कोई नहीं बच सकता। हमारी खुफिया जानकारी पूरी तरह सक्रिय है। हमारी सरकार की ओर से बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। जो भी एजेंट उन्हें महाराष्ट्र में लाते हैं, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment