जम्मू-कश्मीर: भाजपा प्रतिनिमंडल ने पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में हुए नुकसान का लिया जायजा

जम्मू-कश्मीर: भाजपा प्रतिनिमंडल ने पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में हुए नुकसान का लिया जायजा

author-image
IANS
New Update
जम्मू-कश्मीर: भाजपा प्रतिनिमंडल ने पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में हुए नुकसान का लिया जायजा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पुंछ, 20 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पाकिस्तानी गोलीबारी में हुए नुकसान का जायजा लिया।

प्रतिनिधिमंडल ने गोलीबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात भी की। इस मुलाकात के बाद विधायक शामलाल शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, पड़ोसी मुल्क का नाम पाकिस्तान नहीं, बल्कि नापाकिस्तान होना चाहिए। जिस तरह की हरकतें पाकिस्तान की तरफ से की जाती हैं, उसे देखते हुए अब उसका नाम बदल देना चाहिए क्योंकि उसकी हरकतें नापाक ही हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए पुंछ के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पड़ोसी देश के कुकृत्यों की वजह से जिस तरह से यहां पर स्थिति असंतुलित हो गई थी, उसे यहां के बाशिंदों ने सबसे पहले संभाला।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इस कृत्य से यह साफ जाहिर होता है कि ये लोग यहां पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। जिस तरह से सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया, उससे साफ है कि ऐसा सिर्फ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से किया गया, लेकिन हमारे लोगों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया।

शामलाल शर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने इस संवेदनशील समय में एक-दूसरे का हाथ थामा, एक-दूसरे की मदद की, एक-दूसरे को संभालने का काम किया, ताकि स्थिति को किसी भी तरह से काबू में रखा जा सके।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला किया कि नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में हमारा प्रतिनिधिमंडल सभी सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेगा। सोमवार को प्रतिनिधिमंडल राजौरी गया था। हम लोगों से मिल रहे हैं और उनका हाल जान रहे हैं। हमारे लोग इस संवेदनशील समय में एकजुट हैं। उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता।

--आईएएनएस

एसएचके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment