पुडुचेरी : छात्रों ने 100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा

पुडुचेरी : छात्रों ने 100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा

author-image
IANS
New Update
Tiranga Yatra

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पुडुचेरी, 20 मई (आईएएनएस)। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में पुडुचेरी में बुधवार को छात्रों ने 100 फीट लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा में स्कूल और कॉलेज के लगभग 500 छात्रों ने हिस्सा लिया।

इस यात्रा में छात्रों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और सैनिकों के शौर्य को सलाम किया। इस दौरान यात्रा में हिस्सा लेने वाले सभी लोग देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आए। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी जाहिर करने के लिए छात्रों ने स्केटिंग करते हुए तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया।

यह यात्रा लासपेट्टई एयरपोर्ट रोड से शुरू हुई। लगभग 3 किलोमीटर तक चले इस यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सेल्वगणपति टीएम, गृह मंत्री नमसिवायम और विधायक कल्याण सुंदरम भी शामिल हुए।

भारतीय जनता पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया था, जिसका समापन 23 मई को होगा। पार्टी ने इस तिरंगा यात्रा के समन्वय की जिम्मेदारी संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुघ सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है।

इस यात्रा का उद्देश्य सशस्त्र बलों को सम्मान देना है। पार्टी ने इस यात्रा में आम लोगों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। भाजपा का कहना है कि इस यात्रा के जरिए आम लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत की जाएगी।

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस ऑपरेशन के तहत 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे।

भारतीय सेना की तरफ से किए गए इस ऑपरेशन के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई थी। 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया था। लेकिन, पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना की तरफ से माकूल जवाब दिया गया था।

इसके बाद पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा था कि अब पाकिस्तान के साथ सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर ही बात होगी।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment