डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया, कहा- बिहार बदल रहा है

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया, कहा- बिहार बदल रहा है

author-image
IANS
New Update
Patna: Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha addresses a press conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 19 मई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इस पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार बदल रहा है। बिहार के अंदर विकास की गति बढ़ रही है।

उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बेहतर बिहार बनाने के संकल्प को साकार कर रही है। रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बाहर के लोग फूड प्रोसेसिंग, कृषि के उत्पादन से रोजगार के अवसर भी बना रहे हैं और लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की भूमिका सोशल साइटों और घर में बैठकर नहीं निभाई जाती है। मैदान में जाकर पीड़ित परिवारों से मिले, लोगों के बीच जाएं तब पता चलेगा कि कानून का राज स्थापित है या नहीं? एक्शन हो रहा है या नहीं? जिस तरह के अपराध की मानसिकता को उनके द्वारा पोषित किया जा रहा है, उस पर कार्रवाई भी हो रही है।

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा नालंदा के कल्याण बीघा जाने को लेकर अधिकारियों के साथ हुई तीखी बहस पर उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे लोग, जिन्हें संविधान में विश्वास है, वे कानून को मानेंगे और कानून के अनुसार उनका व्यवहार होगा, लोग इसकी अपेक्षा करते हैं।

इससे पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं और सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है। बिहार में ऐसा कोई दिन और एक भी जिला नहीं है, जहां जघन्य अपराध न हो रहे हों।

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत भयावह हो चली है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और उनके कार्यों से यह स्पष्ट है कि वे अब बिहार पर शासन करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment