बिहार में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है: तेजस्वी यादव

बिहार में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है: तेजस्वी यादव

author-image
IANS
New Update
बिहार में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है: तेजस्वी यादव

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 19 मई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं और सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में ऐसा कोई दिन नहीं है, जब हर जिले में जघन्य अपराध न हो रहे हों। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत भयावह हो चली है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और उनके कार्यों से यह स्पष्ट है कि वे अब बिहार पर शासन करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अपराधियों ने बिहार में हड़कंप मचा रखा है, लेकिन कोई समीक्षा नहीं हो रही है। सभी को चुनाव का टेंशन है कि कैसे होगा। सिर्फ वे कुर्सी के चक्कर में पड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा, हाल के दिनों में एक समीक्षा बैठक हुई हो तो बताइए। लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है। कल भी व्यवसायी की हत्या हुई है। हर जिले में व्यवसायियों की हत्या हो रही है। बच्चियों पर अत्याचार हो रहा है। कई जगहों पर तो मैं खुद गया हूं, लेकिन सरकार का कोई व्यक्ति बता दीजिए जो पीड़ितों से मिला हो? ये बहुत ही भयावह स्थिति है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि शासन में भाजपा हो या जदयू, इन्हें बिहार और बिहारियों से कोई मतलब नहीं है। बिहार में इन्हें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई से कोई मतलब नहीं है। इन्हें गरीबी और पलायन से भी कोई मतलब नहीं है। इनको सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देने से मतलब है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अधिकारी कहते हैं कि किसी भ्रमण में चलिए, घूम लीजिए, वह चले आते हैं और वापस चले आते हैं। उनका निरीक्षण के नाम पर किसी रोड और भवन का निरीक्षण कर दिया जाता है। उन्होंने सत्ता पक्ष द्वारा 2005 के पहले की स्थिति बताए जाने पर तंज कसते हुए कहा, अगर हम कुछ बोलते हैं तो हमें 2005 से पहले की याद दिलाई जाती है। अब 2005 में जन्मा बच्चा भी 20 साल का हो गया है। उसके भविष्य के बारे में सोचिए।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment