देश के साथ गद्दारी करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा : अनिल विज

देश के साथ गद्दारी करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा : अनिल विज

author-image
IANS
New Update
देश के साथ गद्दारी करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा : अनिल विज

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अंबाला, 19 मई (आईएएनएस)। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हरियाणा से पकड़े गए जासूसों को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, सरकार अंदर और बाहर सब जगह निगाह रखे हुए है, जो लोग देश में रहकर पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं, वे बहुत घातक हैं और उन्हें पकड़ कर उनके अंजाम तक पहुंचाना जरूरी है। हर मोर्चे में सरकार काम कर रही है, चाहे बॉर्डर हो या फिर देश के अंदर, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

हरियाणा के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किए जाने पर विज ने कहा, इस वक्त हर सच्चे हिंदुस्तानी का यह धर्म और कर्म बनता है कि इस सफलता के लिए उन सपूतों के हक में खड़े हों, जिन्होंने गोलियों के आगे खड़े रहकर भारत को कामयाबी दिलाई है।

अनिल विज ने आगे कहा, इस युद्ध के महानायक पीएम मोदी ने हर मोर्चे पर कहा कि आतंकवादियों को हम घर में घुसकर मारेंगे। हमारी सेना को बड़ी कामयाबी मिली और उनके 9 मुख्य अड्डों को खत्म कर दिया। अभी युद्ध खत्म नहीं हुआ, अभी सिर्फ सीजफायर हुआ है और युद्ध समाप्त करने के लिए जो होगा, वह करेंगे, लेकिन पाकिस्तान में चल रहे उग्रवाद की फैक्ट्री को खत्म करके रहेंगे।

पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की रिहाई की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा, पाकिस्तान में जो उग्रवादी हैं, वे वहां की सरकार और लोगों के बहुत ही चहेते हैं, इसलिए उनकी रिहाई की मांग की जा रही है, लेकिन भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा।

विज ने विभिन्न देशों में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भेजने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छा प्रयास है कि बाहर के देशों में जाकर सारी स्थिति को बताया जाए और हिंदुस्तान के पराक्रम का भी जिक्र हो। यह जो युद्ध हुआ है, वह टेक्नोलॉजी का युद्ध है। हमारी इंटेलिजेंस एजेंसी ने ठीक निशाने को आइडेंटिफाई किया और भारत को इसमें कामयाबी मिली।

--आईएएनएस

एफएम/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment