शिल्पा शिरोडकर की कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव

शिल्पा शिरोडकर की कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव

author-image
IANS
New Update
shilpa shirodkar covid positive

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। खुदा गवाह, ‘गोपी किशन’ समेत अन्य फिल्मों में शानदार काम करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 के बाद से चर्चाओं में बनी हुई हैं और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने फैंस को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शिल्पा ने न केवल अपने कोविड पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी दी, बल्कि प्रशंसकों से भी सावधानी रखने की अपील की।

शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप लोग सुरक्षित रहें और मास्क जरूर पहनें!

बता दें, शिल्पा को यह दूसरी बार कोविड हुआ है। इससे पहले साल 2021 में भी उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

शिल्पा ने हाल ही में शिरडी के साईं बाबा मंदिर से तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने बताया कि यहां आकर उनकी बचपन की प्यारी यादें फिर से ताजा हो गईं।

साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने परिसर में तस्वीरें क्लिक करवाईं और इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। तस्वीरों में वह पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं। चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए वह कैमरे की ओर पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इस सादगी को काफी पसंद कर रहे हैं।

शिल्पा के करियर पर नजर डालें तो शिल्पा ने बॉलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साल 1989 में फिल्म भ्रष्टाचार में वह नजर आईं। साल 1991 में फिल्म हम में उन्होंने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के साथ काम किया। इसके अलावा, किशन कन्हैया, योद्धा, बेनाम बादशाह, दो मतवाले, दंडनायक, आंखें, गोपी-किशन, बेवफा सनम, खुदा गवाह, अपराधी, हम हैं बेमिसाल, मृत्युदंड जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

शिल्पा मिस इंडिया का खिताब हासिल कर चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने 1992 में मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया था और ताज को अपने सिर पर सजाया था।

--आईएएनएस

एमटी/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment