कान्स में मौनी रॉय ने की शिरकत, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

कान्स में मौनी रॉय ने की शिरकत, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

author-image
IANS
New Update
mouni roy

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सितारों का तांता लगा हुआ है। उर्वशी रौतेला, उर्वशी ढोलकिया, जैकलीन फर्नांडीज के साथ ही अन्य सितारों ने भी शिरकत की। फेस्टिवल से अभिनेत्री मौनी रॉय की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आईं।

ब्लैक आउटफिट में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची मौनी ने रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा।

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करते हुए मौनी ने फैशन डिजाइनर कैरोलीन कॉउचर के शानदार पोशाक में फ्रेंच रिवेरा की शोभा बढ़ाई, जिसमें उनकी खूबसूरती सामने आई।

मौनी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “स्पेशल नाइट इन कान्स।”

मौनी के अलावा, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में शानदार अभिनय कर दर्शकों के बीच छाने वाले अभिनेता ताहा शाह बदुशा भी अपनी फिल्म ‘पारो’ के कान्स 2025 के मार्शे डु फिल्म में प्रीमियर के लिए पहुंचे।

अभिनेता ने कहा कि वैश्विक मंच पर फिल्म का प्रदर्शन उनके लिए बहुत मायने रखता है।

ताहा ने कहा, “एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं, जो वास्तव में मायने रखती है। कान्स के मार्शे डु फिल्म में पारो को प्रस्तुत करना सम्मान की बात है। यह एक ऐसी फिल्म है, जो न सिर्फ महत्वपूर्ण मुद्दा छेड़ती है, बल्कि मजबूती से अपनी बात भी रखती है।”

उन्होंने बताया, “वैश्विक मंच पर अपने काम को देखने का यह अवसर मेरे लिए बहुत मायने रखता है। हमें यहां तक लाने वाले दर्शकों के प्यार, समर्थन और विश्वास के लिए मैं आभारी हूं।”

गजेंद्र अहिरे के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण तृप्ति भोईर ने तृप्ति भोईर फिल्म्स और संदेश शारदा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है।

फिल्म पारो की कहानी पर नजर डालें तो यह दुल्हनों की दुर्दशा पर आधारित है, जिन्हें मोल्की दुल्हन के रूप में भी जाना जाता है। फिल्म में ताहा के किरदार का नाम राशिद है।

--आईएएनएस

एमटी/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment