मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान मुंबई में हुए मशहूर गन्स एन रोजेज के कॉन्सर्ट में नहीं जा पाईं, लेकिन फिर भी उन्होंने रॉक म्यूजिक का आनंद लिया।
दरअसल, करीना कपूर ने गन्स एन रोजेज का कॉन्सर्ट मिस कर दिया था, लेकिन उन्होंने उसकी कमी अपने ही खास अंदाज में पूरी कर ली। उन्होंने अपने घर में ही एक छोटा सा म्यूजिक सेशन रखा, जिसमें उनके पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर गिटार बजाते दिखे। इसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं।
फोटो में सैफ और तैमूर गिटार पकड़े नजर आ रहे हैं। सैफ गिटार लिए स्टाइल में खड़े हैं, जबकि तैमूर उनके पास बैठे हैं। उनके कानों में हेडफोन हैं और हाथ में एक छोटा गिटार भी है। इस प्यारी और मजेदार फोटो के साथ करीना ने मजाकिया अंदाज में लिखा- गन्स एन रोजेज मिस कर दिया... लेकिन मेरे पास मेरा अपना बैंड है।
17 मई को मशहूर अमेरिकन रॉक बैंड गन्स एन रोजेज ने मुंबई में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। यह शो महालक्ष्मी रेसकोर्स में हुआ। यह परफॉर्मेंस उनके एशिया टूर का हिस्सा था। इस शो के साथ, 13 साल बाद बैंड भारत लौटा और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान को अब से पहले दीपावली पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था। यह एक पुलिस पर आधारित एक्शन फिल्म थी। इसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ भी नजर आए थे।
खबरों के मुताबिक, करीना कपूर जल्द ही डायरेक्टर मेघना गुलजार की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं, जिसका फिलहाल नाम दायरा रखा गया है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस फिल्म में साउथ के मशहूर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में नजर आ सकते हैं।
--आईएएनएस
पीके/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.