‘रईस’ से ‘कोस्टाओ’ तक, हर फिल्म में अपने किरदार से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने डाली जान

‘रईस’ से ‘कोस्टाओ’ तक, हर फिल्म में अपने किरदार से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने डाली जान

author-image
IANS
New Update
nawazuddin siddiqui, nawazuddin siddiqui films, nawazuddin siddiqui birthday

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों का नाम लिया जाए तो अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम प्रमुखता से लिया जाएगा। 19 मई 1974 में जन्मे अभिनेता आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ से शुरुआत करने वाले सिद्दीकी ने खुद को बड़े पर्दे पर स्थापित करने के लिए काफी संघर्ष किया। अपनी शानदार एक्टिंग के बाद एक जब उन्हें पहचान और दर्शकों का प्यार मिला तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने दर्शकों को ‘रईस’ से लेकर ‘कोस्टाओ’ जैसी फिल्मों का तोहफा दिया।

इससे पहले बता दें, सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में हुआ था। उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ली है। उनकी पहली फिल्म आमिर खान स्टारर ‘सरफरोश’ थी, जो साल 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनका रोल सामान्य और छोटा था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने करियर की शुरुआत फिल्मों में छोटे रोल से ही की थी। इसके बाद वह अन्य कई फिल्मों में छोटे रोल में नजर आए। नवाजुद्दीन ने हार नहीं मानी और ऑडिशन देते रहे और आज वह कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं।

साल 2012 में निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ नवाजुद्दीन के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। फिल्म दो भाग में फिल्म बनाई, जिसमें कई सितारों ने काम किया। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार अहम था और वह अपने अभिनय का जादू दिखाने में कामयाब थे। फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई।

इसके बाद नवाजुद्दीन साल 2014 में रिलीज हुई सलमान खान, रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘किक’ में नजर आए। फिल्म के निर्माता और निर्देशक साजिद नाडियावाला हैं। इस फिल्म में भी अभिनेता ने अपने दर्शकों को निराश नहीं किया और विलेन के किरदार में शानदार अभिनय किया।

साल 2015 में आई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में बजरंगी भाई की मदद करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार को भला कौन भूल सकता है। फिल्म में नवाज के साथ सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

साल 2015 में ही नवाजुद्दीन की एक और फिल्म आई थी, जिसमें उन्होंने कमाल का काम किया। केतन मेहता के निर्देशन में बनी ‘मांझी’ में नवाज ने दशरथ मांझी का रोल प्ले किया था। यह फिल्म उनके अभिनय करियर में चार चांद जोड़ती है। फिल्म में सिद्दीकी के साथ अभिनेत्री राधिका आप्टे, तिग्मांशु धुलिया जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

‘किंग खान’ की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘रईस’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस अधिकारी की भूमिका में थे। शाहरुख के साथ नवाजुद्दीन की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

नवाजुद्दीन की हालिया रिलीज ‘कोस्टाओ’ है, जो 1 मई को जी5 पर रिलीज हो चुकी है। गोवा के सबसे बड़े तस्कर से लोहा लेने वाले कस्टम अधिकारी, मिस्टर कोस्टाओ फर्नांडिस के जीवन से प्रेरित इस प्रोजेक्ट का निर्देशन सेजल शाह ने किया है। बॉम्बे फैबल्स मोशन पिक्चर्स के सहयोग से भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत ‘कोस्टाओ’ में सिद्दीकी ने गोवा के निडर कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडिस की भूमिका निभाई है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अभिनेत्री प्रिया बापट भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment