विपक्षी नेताओं में देशप्रेम की भावना नहीं, भारत की छवि धूमिल करते हैं : जीतन राम मांझी

विपक्षी नेताओं में देशप्रेम की भावना नहीं, भारत की छवि धूमिल करते हैं : जीतन राम मांझी

author-image
IANS
New Update
विपक्षी नेताओं में देशप्रेम की भावना नहीं, भारत की छवि धूमिल करते हैं : जीतन राम मांझी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गया, 18 मई (आईएएनएस)। बिहार के गया में रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्षी दलों पर जुबानी हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के विपक्षी नेताओं में देशप्रेम की भावना की कमी है। वे विदेश जाकर भारत की छवि को धूमिल करने का काम करते हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि कांग्रेस के नेता जब विदेश जाते हैं, तो अपने देश की बुराई करते हैं। राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि वह जब भी विदेश जाते हैं, देश के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, यह एक गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। अपने घर की शिकायत दुनिया के सामने नहीं करनी चाहिए।

ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए मांझी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर एक साहसी और निर्णायक कदम उठाया है। इस ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तानी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जबकि पाकिस्तान अक्सर भारत के निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाता है, जो कायरता की निशानी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा था कि पाकिस्तान की हरकतों का ऐसा जवाब दिया जाएगा, जो वह सोच भी नहीं सकता। आज वही हुआ है, पाकिस्तान के 11 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है।

मांझी ने आगे कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि को वैश्विक मंच पर रखने के लिए सरकार सभी दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजेगी। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को शामिल किया गया। शशि थरूर एक प्रखर वक्ता हैं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का पक्ष मजबूती से रख सकते हैं। जब अटल बिहारी वाजपेयी जी विपक्ष में थे, तब भी उन्हें विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था। उसी तरह आज पीएम मोदी भी योग्य लोगों को जिम्मेदारी दे रहे हैं।

--आईएएनएस

पीएसके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment