उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार घायल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार घायल

author-image
IANS
New Update
मेरठ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मेरठ, 18 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में फलावदा क्षेत्र के महलका गांव में रविवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी और पथराव किया। उनके बीच लाठी-डंडे भी चले, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने एक-दूसरे के खिलाफ मिली तहरीर पर दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर फरार हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि फलावदा क्षेत्र के महलका गांव के असलम और सद्दाम के बीच कई साल से प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है। इस रंजिश ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि प्रधान असलम अपने हथियारबंद साथियों के साथ सद्दाम के घर पहुंचा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सलमान, सद्दाम, बिलाल, वारिस और पड़ोस की एक महिला को गोली लग गई। हमला करने के बाद असलम पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। गोलीबारी में घायल सलमान की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि फलावदा क्षेत्र के महलका गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव और फायरिंग की। घटना में कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। एक पक्ष से छह लोगों और दूसरे पक्ष से आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में चार लोग बिलाल, शौकीन, शाह आलम और सद्दाम को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लग चुकी है।

--आईएएनएस

एएसएच/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment