अंबाला, 18 मई (आईएएनएस)। देशभर में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। रविवार को हरियाणा के अंबाला में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर अंबाला छावनी में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाए।
तिरंगा यात्रा में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हिस्सा लिया और लोगों के साथ मिलकर इस यात्रा को सफल बनाया। विज बोले कि अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है, इस यात्रा में लोगों का खूब उत्साह देखने को मिला जिससे साबित होता है कि अगर जरूरत पड़ी तो लोग खुद बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान के खिलाफ खड़े हो सकते है। चार दिन में भारत की सेना ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया।
कैबिनेट मंत्री हरियाणा अनिल विज ने बताया कि पाकिस्तान लंबे समय से अपनी हरकतों में लगा है। पाकिस्तान ने हमारे निहत्थे और निर्दोष लोगों को मारा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश रहने वाले नहीं हैं। पीएम ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि आतंकवाद और आतंक के आकाओं को बक्शा नहीं जाएगा, इनको मिट्टी में मिला देंगे। पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए भारतीय सेना को खुली छूट दे रखी थी। ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने आतंक के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। इस दाैरान पाकिस्तान का एयरबेस और डिफेंस सिस्टम भी ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान अनिल विज ने तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन को लेकर अंबाला छावनी की जनता को बधाई दी और कहा कि जिस प्रकार पाकिस्तान ने हमला किया और भारत ने उसका जवाब दिया, वो ये दर्शाता है कि भारत किसी से कम नहीं है, अभी भी ये लड़ाई खत्म नहीं हुई है। ऑपरेशन सिंदूर की इस कामयाबी पर आज पूरे देश में उत्साह है और लोग खुद इस कामयाबी को मना रहे है। आज भी बड़ी संख्या में लोगों ने इस यात्रा में शामिल होकर ये दिखा दिया कि हिंदुस्तान किसी से कम नहीं है, जरूरत पड़ी तो ये लोग खुद भी बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान के खिलाफ खड़े हो सकते है।
-- आईएएनएस
एएसएच/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.