कांग्रेस की निम्न स्तर की राजनीति उसे समाप्ति की ओर ले जा रही है : भाजपा नेता रेखा शर्मा

कांग्रेस की निम्न स्तर की राजनीति उसे समाप्ति की ओर ले जा रही है : भाजपा नेता रेखा शर्मा

author-image
IANS
New Update
कांग्रेस को सरकार के इस कदम का स्वागत करना चाहिए- रेखा शर्मा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। भाजपा नेता रेखा शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से दुनिया को अवगत कराने के लिए बनाए गए प्रतिनिधिमंडल पर सवाल उठा रही है। रेखा शर्मा ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया।

रेखा शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बहुत अहम निर्णय लिया है कि अलग-अलग पार्टियों के नेता अलग-अलग ग्रुप में दूसरे देशों में जाएं और आतंकवाद पर भारत के नजरिए को को दुनिया के सामने रखे। पाकिस्तान की वजह से लंबे समय से हम आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं। कश्मीर कई सालों से आतंकी हमलों से प्रभावित रहा है। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब और नहीं। एक भी आतंकी घटना अगर होती है तो इसे फिर युद्ध के रूप में लिया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने वहीं अटैक किए जहां आतंकी ठिकाने थे। इसका साफ संदेश है कि हम आतंकवाद का खात्मा चाहते हैं।

रेखा शर्मा ने आगे कहा, पाकिस्तान के पास इसका कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने हमें क्या नुकसान पहुंचाया लेकिन हमारे पास उनको हुए नुकसान का सारा सबूत है। पाकिस्तान हमारे खिलाफ झूठा प्रचार कर रहा है जिसकी पोल धीरे धीरे खुल रही है। हमारे देश के सांसद इसी वजह से दुनिया के दूसरे देशों में जा रहे हैं, जहां वे भारतीय सेना की कार्रवाई की सच्चाई से उन्हें अवगत करवाएंगे और पाकिस्तान में जड़ जमा चुके आतंकवाद का भी सबूत देंगे। अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट हो और इसकी समाप्ति का प्रयास किया जाए।

उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति कर रही है। ऐसी राजनीति उसे लगातार समाप्ति की ओर ले जा रही है। उन्हें इस बात का स्वागत करना चाहिए कि सरकार उनके सांसदों को भी भेज रही है। हम उन लोगों को नहीं भेज सकते जो पाकिस्तान जाते हैं और उसकी प्रशंसा करते हैं।

--आईएएनएस

पीएके/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment