कसरत कर डिनो ने खूब बहाया पसीना, दिया फिटनेस मंत्र

कसरत कर डिनो ने खूब बहाया पसीना, दिया फिटनेस मंत्र

author-image
IANS
New Update
Dino Morea

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। अभिनेता डिनो मोरिया की गिनती उन एक्टर्स में की जाती है, जो बढ़ती उम्र के साथ भी खुद को चुस्त, दुरुस्त और तंदुरुस्त रखे हुए हैं और इसके पीछे की वजह कसरत भी है। अभिनेता सुबह-सुबह जिम या गार्डन में खूब कसरत करते और पसीना बहाते हैं। खुद को स्वस्थ रखने वाले डिनो ने लेटेस्ट पोस्ट में प्रशंसकों को भी स्वस्थ रहने का मंत्र दिया।

इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर डिनो ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बगीचे में टहलते नजर आए। अभिनेता ने प्रशंसकों को फिट रहने का मंत्र देते हुए उस लाइन का जिक्र किया, जो जिंदगी में सबसे ज्यादा मदद करती है।

उन्होंने बताया, “जिंदगी में एक लाइन आपकी सबसे ज्यादा मदद करती है और वो है ‘स्वस्थ रहें, स्वस्थ रहें।’”

वीडियो में शर्टलेस नजर आए अभिनेता पसीने से तर-बतर दिखे।

इस उम्र में भी डिनो की फिटनेस कमाल की है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर वर्कआउट के वीडियो और आइडियाज शेयर करते रहते हैं। वर्कआउट करना खुद को सेहतमंद रखने का एक आसान और प्रभावी तरीका है। और इस बात को डिनो बेहतरीन तरीके से जानते हैं।

इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अलग-अलग वीडियो में जंपिंग लंजेस, पुश अप्स, जंपिंग स्क्वॉट, एक्सरसाइज करते हुए नजर आए थे।

पुश अप्स, पुश-अप्स एक बॉडीवेट व्यायाम है जो बाहों के साथ कंधों और मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है। इसके साथ ही यह आपके शरीर के संतुलन को बेहतर बनाता है।

जंपिंग स्क्वॉट एक बॉडी वेट एक्सरसाइज है। इस एक्सरसाइज से कैलोरी बर्न होती है और लोअर बॉडी टोन होती है। इसे एक्सरसाइज से शरीर मजबूत बनता है।

चिन अप्स एक्सरसाइज भी शरीर पर बहुत असर डालती है। इस वर्कआउट को करने के लिए किसी मशीन की जरूरत नहीं पड़ती है। बस मजबूत पकड़ के साथ लटकने के लिए रॉड की जरूरत पड़ती है। इस एक्सरसाइज से न केवल हृदय बल्कि हाथ के साथ पूरे शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं।

इसके अलावा वह ध्यान, प्राणायाम, रनिंग समेत अन्य वर्कआउट को भी अपनी दिनचर्या में शामिल किए हैं।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment