'महिलाओं और सेना का अपमान इंडी गठबंधन की पहचान बन गया है' : शहजाद पूनावाला

'महिलाओं और सेना का अपमान इंडी गठबंधन की पहचान बन गया है' : शहजाद पूनावाला

author-image
IANS
New Update
महिलाओं और सेना का अपमान इंडी गठबंधन की पहचान बन गया है : शहजाद पूनावाला

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं और सेना का अपमान यही इंडिया ब्लॉक, खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की पहचान बन गया है।

भाजपा प्रवक्‍ता शहजाद पूनावाला ने कहा, यह समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन की मानसिकता को दर्शाता है। ये वही लोग हैं जो सेना को सड़क का गुंडा कहते हैं। इंडी गठबंधन सेना के बीच में बंटवारा लाने का काम कर रही है। जातिसूचक शब्‍दों से ये लोग महिलाओं और सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि यह वही रामगोपाल यादव हैं जिन्‍होंने कहा था कि पुलवामा में हमला भारत के सुरक्षा बलों ने वोट के लिए करवाया था। ये वही लोग हैं जो सर्जिकल स्‍टाइक को खून की दलाली कहते हैं। ये वही लोग हैं जो बालाकोट हमले के लिए सबूत मांगते हैं, जैसा चरणजीत सिंह चन्‍नी ने किया। ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर आपत्ति होती है और हमले का सबूत मांगते हैं।

उन्‍होंने कहा कि 26/11 के मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की, सेना के हाथ बांधकर रखे। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्‍तान और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और नया नॉर्मल तय किया है।

वहीं, हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने रामगोपाल यादव की भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया। उन्‍होंने कहा कि इस देश की सीमाओं की रक्षा के लिए जिन्‍होंने अपना सब कुछ न्‍यौछावर कर दिया, आज उनके बारे में इस प्रकार से टिप्‍पणी की जा रही है। पहले भाजपा के मंत्री और अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने सेना के लिए अपमानजनक बातें कही हैं। हम ऐसी सेना को सैल्‍यूट करते हैं जिन्‍होंने पाकिस्‍तान को घुटनों पर ला दिया है। पाकिस्‍तान हमेशा से आतंकवाद को पालता रहा है।

--आईएएनएस

एएसएच/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment