मिट्टी से जुड़ी कहानी पर काम करने में एक अलग तरह का अनुभव : पंकज त्रिपाठी

मिट्टी से जुड़ी कहानी पर काम करने में एक अलग तरह का अनुभव : पंकज त्रिपाठी

मिट्टी से जुड़ी कहानी पर काम करने में एक अलग तरह का अनुभव : पंकज त्रिपाठी

author-image
IANS
New Update
pankaj tripathi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। बिहार की मिट्टी से संबंध रखने वाले मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वह जल्द ही अपने गृहराज्य में एक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह अनुभव उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि बिहार में बहुत कम फिल्मों की शूटिंग होती है। ऐसे में वह पहली बार बिहार में शूटिंग करने जा रहे हैं।

पंकज त्रिपाठी ने बताया, मेरे लिए इस पल का क्या मतलब है, इसे शब्दों में बताना मुश्किल है। मैंने बिहार के एक छोटे से गांव की धूल भरी गलियों में एक कलाकार के रूप में सफर की शुरुआत की थी। थिएटर और नुक्कड़ नाटक करते हुए मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं फिल्म क्रू के साथ इन्हीं गलियों में वापस आऊंगा।

उन्होंने आगे बताया, हिंदी सिनेमा में लंबा समय बिताने के बाद पहली बार मैं अपने गृह राज्य में फिल्म की शूटिंग करने जा रहा हूं। हिंदी फिल्मों की शूटिंग बिहार में बहुत कम होती है। मुझे याद है कि बिहार में शूट होने वाली आखिरी फिल्म 2003 में मनोज बाजपेयी की शूल थी। ऐसे में लंबे समय से उपेक्षित बिहार में शूटिंग को लेकर यह अनुभव और भी खास बन गया है।”

पंकज ने कहा, अपनी मिट्टी से जुड़ी कहानी पर काम करने में एक अलग तरह का अनुभव और मैजिक होता है। मैं हर सीन, हर स्थान और हर कलाकार के साथ जुड़ाव महसूस करता हूं।

उन्होंने आगे बताया, बिहार से ताल्लुक रखने वाले अमित राय के साथ फिर से काम करना इस प्रोजेक्ट को और भी व्यक्तिगत बनाता है। हम दोनों ही बारीकियों, भाषा और बिहार भूमि की भावना को समझते हैं। मुझे विश्वास है कि यह स्क्रीन पर भी दिखाई देगा। अपकमिंग फिल्म एक प्रोजेक्ट से कहीं बढ़कर है। यह उस जगह के लिए सम्मान और आभार की तरह है, जिसने मुझे सफल बनाया।”

अमित राय के निर्देशन में बनने वाली अनटाइटल्ड फिल्म की कहानी को बिहार के ही दो कहानीकारों ने मिलकर लिखा है। फिल्म में पवन मल्होत्रा, राजेश कुमार और बिहार के कई मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। 35 दिनों तक चलने वाली शूटिंग बिहार के कई स्थानों पर की जा रही है।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment