भारत का ग्लोबल मैसेज, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रुकने वाली नहीं: गोपाल कृष्ण अग्रवाल

भारत का ग्लोबल मैसेज, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रुकने वाली नहीं: गोपाल कृष्ण अग्रवाल

भारत का ग्लोबल मैसेज, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रुकने वाली नहीं: गोपाल कृष्ण अग्रवाल

author-image
IANS
New Update
भारत का ग्लोबल मैसेज, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रुकने वाली नहीं : गोपाल कृष्ण अग्रवाल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 7 मई (आईएएनएस)। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अंदर घुसकर नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें नष्ट कर दिया। इस सैन्य कार्रवाई की देशभर में प्रशंसा हो रही है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने इस सैन्य कार्रवाई को वैश्विक संदेश बताया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की तारीफ की। उन्होंने कहा, भारतीय सेना को इस सैन्य कार्रवाई के लिए बहुत बधाई देना चाहता हूं। पाकिस्तान के साथ-साथ ग्लोबल लेवल पर भी यह संदेश दिया गया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई रुकने वाली नहीं है। पाकिस्तान चाहे जितना प्रयास करे, भारत का नेतृत्व पूरी तरह से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध और वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा, पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और खुश है कि देश की सेना ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पीएम मोदी ने घुसकर मारने की बात कही थी, जिसे सेना ने करके दिखाया। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सैन्य कार्रवाई के अलावा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें सिंधु जल समझौता, 1960 का निष्कासन, पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद करना आदि शामिल हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत को ग्लोबल समर्थन मिल रहा है।

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के भाजपा प्रभारी नागर सिंह चौहान और जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने भी भारत की सैन्य कार्रवाई की तारीफ की।

प्रभारी नागर सिंह चौहान ने कहा, केंद्र सरकार ने रात में ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो जरूरी कदम उठाया है, वह बहुत ही सराहनीय और साहसिक है। पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई थी, जो अत्यंत दुखद था। उस निंदनीय कृत्य का बदला इसी तरह से लिया जाना चाहिए। हम केंद्र सरकार को बधाई देते हैं।

वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने कहा, पहलगाम में आतंकियों ने 26 सेनानियों को उनकी पत्नी और बच्चों के सामने हत्या की थी। हम उन्हें शहीद मानते हैं और इस कायराना कृत्य का बदला इसी तरह से लिया जाना चाहिए था।

--आईएएनएस

एससीएच/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment