उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, पहले दिन कटे 103 चालान

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, पहले दिन कटे 103 चालान

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, पहले दिन कटे 103 चालान

author-image
IANS
New Update
यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती: काली फिल्म, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गौतमबुद्धनगर, 3 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस आयुक्त के निर्देशन पर तथा पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने शनिवार को एक सघन जागरूकता और प्रवर्तन अभियान की शुरुआत की।

यह विशेष अभियान 3 मई से 10 मई तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में प्रभावी कमी लाना है। अभियान के पहले ही दिन 3 मई को पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 23 वाहन चालकों के विरुद्ध काली फिल्म (ब्लैक फिल्म) लगाने पर तथा 80 वाहन चालकों के खिलाफ सड़क पर विपरीत दिशा में वाहन चलाने के आरोप में चालान काटने की कार्रवाई की। यह कदम न केवल सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है, बल्कि नियमों की अनदेखी करने वालों को सख्त संदेश भी है।

यातायात पुलिस के अनुसार, काली फिल्म से चालक की पहचान में कठिनाई होती है और यह कानूनन निषिद्ध है। वहीं, विपरीत दिशा में वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में यह अभियान जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें और इस अभियान में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी लगातार अलग-अलग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात विभाग कार्रवाई कर रहा है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment