‘ये लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं’, चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया

‘ये लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं’, चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया

‘ये लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं’, चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया

author-image
IANS
New Update
Manjinder Singh Sirsa

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। भाजपा नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर रोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। इन लोगों को देशहित से कोई सरोकार नहीं है। ये लोग अब पाकिस्तान के लिए काम करने पर आमादा हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश पाकिस्तान को लेकर आक्रोशित है। पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाए जाने की मांग चौतरफा की जा रही है। पूरा देश इस दुख में है कि हमने इस आतंकी हमले में अपने लोगों को खो दिया। लेकिन, दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस के नेता सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर अपनी मानसिकता जाहिर कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं ने अब यह साबित कर दिया है कि उन्हें राष्ट्र से कोई लेना-देना नहीं है।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने हमेशा से ही देश के साथ गद्दारी की है, अभी भी कर रहे हैं और आगे भी करेंगे ही। इन लोगों पर किसी भी प्रकार का भरोसा नहीं किया जा सकता है।

पंजाब सरकार की तरफ से हरियाणा को पानी रोके जाने पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हमारी ऐसी संस्कृति नहीं है। देश में जब कभी भी पानी का संकट पैदा होता है, तो हम पंजाब के लोग सबसे पहले मदद के लिए आगे आते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर आपको संस्कृति और सभ्यता के बारे में जानना हो, तो आप यह जान लीजिए कि जब गुरु गोबिंद सिंह जंग लड़ रहे थे, तो हमारे सिख भाइयों ने दुश्मन तक को पानी पिलाने से गुरेज नहीं किया था। हम लोग दुश्मनों से प्यार करने वाले लोग हैं। यह हमारी परंपरा है। यही हमारी पहचान है और इसी पर हमारा पंजाब और पंजाबियत टिकी हुई है।

साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घटिया मानसिकता ने एक पंजाबी मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी बदलकर रख दिया है। वैसे तो दिल्ली या हरियाणा किसी से पानी नहीं मांग रहा है, लेकिन अगर जरूरत पड़ने पर हमें पानी पिलाना पड़े, तो यह पाप का नहीं, बल्कि पुण्य का काम है और यह काम हमेशा ही हर पंजाबी करेगा। लेकिन, मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने एक पंजाबी मुख्यमंत्री की मानसिकता को बदलकर रख दिया है।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment