छत्तीसगढ़ : नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी

छत्तीसगढ़ : नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी

छत्तीसगढ़ : नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त जारी

author-image
IANS
New Update
छत्तीसगढ़ : आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त जारी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़), 2 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत देते हुए आवास निर्माण के लिए पहली किस्त जारी की। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रभावित परिवारों को स्थायी आवास प्रदान कर उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए 15 हजार आवास स्वीकृत किए हैं। इस योजना के अंतर्गत 2,500 परिवारों को 40-40 हजार रुपए की पहली किस्त जारी की गई। इस प्रकार कुल 10 करोड़ रुपए की राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में अंतरित की गई। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से बातचीत की और उन्हें आवास निर्माण हेतु पहली किस्त मिलने पर बधाई दी।

इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, विभाग के सचिव भीम सिंह और प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक तारन प्रकाश सिन्हा भी मौजूद रहे।

राजनांदगांव जिले से जनपद पंचायत छुरिया के तीन और डोंगरगढ़ के दो परिवारों को यह राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत, सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव, सीएसपी राजनांदगांव सहित अनेक अधिकारी और हितग्राही वर्चुअली सम्मिलित रहे।

लाभार्थी लखन लाल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि नक्सल प्रभावित परिवार को सहयोग के रूप में आवास दिया जा रहा है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

एक अन्य लाभार्थी ने कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं थी कि सरकार से कोई लाभ मिलेगा। नक्सली की गोली लगने से मेरे पिता जी की मौत हो गई थी। आज हमें 40 हजार रुपए की पहली किस्त मिली है, इसके लिए सरकार का आभार प्रकट करता हूं।

--आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment