नोएडा : आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश का आरडब्ल्यूए ने किया स्वागत, कहा- स्वागत योग्य कदम
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध
रानी चटर्जी ने दिखाई 'इमरती दीदी' की झलक, गुलाबी साड़ी में आईं नजर
पटौदी खानदान की लाडली: रोहित शेट्टी के सामने हाथ जोड़कर मांगा काम, तो मंदिरों में जाने पर हुईं ट्रोल
अदाणी डिफेंस ने प्राइम एयरो के साथ साझेदारी कर एमआरओ फर्म इंडमेर टेक्निक्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की हासिल
मानहानि केस: सुप्रीम कोर्ट ने मेधा पाटकर की सजा को रखा बरकरार, एलजी सक्सेना के वकील बोले- मामला अंतिम चरण में
रोहित शर्मा में अब भी भूख, उन्हें वनडे विश्व कप-2027 का हिस्सा होना चाहिए : कोच दिनेश लाड
'संशोधित आयकर विधेयक' से विवादों और मुकदमों में आएगी कमी : बैजयंत पांडा
पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बाल्टिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने चीन के साथ व्यापार रोका

जापान के पूर्व मंत्री से सीएम फडणवीस ने की मुलाकात, दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

जापान के पूर्व मंत्री से सीएम फडणवीस ने की मुलाकात, दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

जापान के पूर्व मंत्री से सीएम फडणवीस ने की मुलाकात, दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

author-image
IANS
New Update
जापान के पूर्व मंत्री से सीएम फडणवीस ने की मुलाकात, दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में भारत-जापान संसदीय मैत्री संघ के अध्यक्ष और जापान के पूर्व वित्त, उद्योग व व्यापार मंत्री निशिमुरा यासुतोशी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस मौके पर फडणवीस ने कहा कि जापान में हुई पिछली मुलाकात को याद करते हुए दोनों नेताओं के बीच बहुत सकारात्मक चर्चा हुई। बातचीत के दौरान भारत और जापान के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के संकल्प को फिर से दोहराया गया।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और विभिन्न क्षेत्रों जैसे हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी), ई-वेस्ट प्रबंधन, उच्च तकनीक (हाई टेक्नोलॉजी) आदि में संभावित सहयोग के अवसरों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में और भी ज्यादा सहयोग की उम्मीद है और महाराष्ट्र तथा जापान के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में दोनों पक्ष मिलकर कार्य करेंगे।

इससे पहले उन्होंने इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर समिट 2025 में नेताओं और उद्योगपतियों को संबोधित किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की आर्थिक योजनाओं और वैश्विक संपर्क के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका को मजबूती से प्रस्तुत किया।

बताया गया कि महाराष्ट्र जल्द ही इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर के प्रवेश द्वार के रूप में उभरने वाला है। वहीं, मुंबई भारत का प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी), उन्नत विनिर्माण (एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग), कृषि-तकनीक (एग्री-टेक) और फिनटेक जैसे क्षेत्र राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सशक्त आधार प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन, कोस्टल रोड और वधावन पोर्ट जैसी परियोजनाओं के जरिए राज्य में लगभग 50 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया जा रहा है।

इसके अलावा, आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और अटल सेतु परियोजनाएं तीसरे मुंबई के विकास को गति देने के लिए तैयार हैं, जिससे आर्थिक गतिविधियों का एक नया केंद्र उभरने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment