पहलगाम आतंकी हमला : जयशंकर और ब्रिटेन के विदेश मंत्री की चर्चा, आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता पर जताई सहमति

पहलगाम आतंकी हमला : जयशंकर और ब्रिटेन के विदेश मंत्री की चर्चा, आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता पर जताई सहमति

author-image
IANS
New Update
Rome: EAM Jaishankar Meets UK Foreign Secretary David Lammy

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी से बात की। दोनों के बीच पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा हुई।

जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी, आज ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से बात की। पहलगाम में सीमा पार से हुए आतंकवादी हमले पर चर्चा की। आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता के महत्व को रेखांकित किया।

इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारतीय धरती पर हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि ब्रिटेन इस दुखद घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है।

पहलगाम आतंकी हमले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुख और आक्रोश को जन्म दिया है। विश्व नेताओं ने एक आवाज में हमले की निंदा की है और आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की अपील की। तमाम राष्ट्राध्यक्षों ने हमले की आलोचना की और पीएम मोदी से फोन पर इस पर चर्चा भी की।

आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल - पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। नई दिल्ली ने इस्लामबाद के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाए हैं। इनमें 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने जैसे कई कदम उठाए हैं।

--आईएएनएस

एमके/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment