पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबर झूठी: मुख्यमंत्री फडणवीस

पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबर झूठी: मुख्यमंत्री फडणवीस

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 107 पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबर को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया है।

उन्होंने गृह मंत्री के तौर पर स्पष्ट किया कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों का पता लगा लिया गया है और उन्हें उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही ये सभी नागरिक पाकिस्तान लौट जाएंगे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने एक बयान में कहा, “107 पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की अफवाहें गलत हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सभी का पता लगा लिया गया है। उन्हें देश से बाहर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को यहां रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुझे उम्मीद है कि आज शाम या कल सुबह तक वे अपने देश वापस चले जाएंगे।”

उन्होंने लोगों से ऐसी भ्रामक खबरें न फैलाने की अपील की और स्थिति पर सरकार की पूरी नजर होने का आश्वासन दिया। यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब कुछ खबरों में दावा किया गया कि महाराष्ट्र में 107 पाकिस्तानी नागरिक लापता हो गए हैं।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने तुरंत स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया कि सभी नागरिकों का रिकॉर्ड मौजूद है और उनकी वापसी की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सरकार ने इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है। इसके अलावा प्रशासन ने इन पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान और उनके निवास संबंधी जांच पूरी कर ली है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये नागरिक विभिन्न कारणों से भारत आए थे, और अब पहलगाम अटैक के बाद इन्हें वापस भेजा जा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाकर सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment