विश्व पायलट दिवस : एक्टर ही नहीं, प्रशिक्षित पायलट भी हैं ये सितारे, लिस्ट में 'बिग बी' भी शामिल

विश्व पायलट दिवस : एक्टर ही नहीं, प्रशिक्षित पायलट भी हैं ये सितारे, लिस्ट में 'बिग बी' भी शामिल

विश्व पायलट दिवस : एक्टर ही नहीं, प्रशिक्षित पायलट भी हैं ये सितारे, लिस्ट में 'बिग बी' भी शामिल

author-image
IANS
New Update
विश्व पायलट दिवस: एक्टर ही नहीं, बेहतरीन पायलट भी हैं ये सितारे, लिस्ट में अमिताभ भी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। पर्दे पर अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर्स दूसरे टैलेंट भी अपने अंदर समेटे हुए हैं। शनिवार, 26 अप्रैल को वर्ल्ड पायलट डे है। आज हम आपको कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अभिनय में माहिर होने के साथ ही कुशल पायलट भी हैं।

इस स्पेशल लिस्ट में अमिताभ बच्चन और शाहिद कपूर से लेकर अभिनेत्री गुल पनाग का नाम भी शामिल है।

ऑन-स्क्रीन प्रदर्शन से दर्शकों को आकर्षित कर उनके मन पर अमिट छोड़ने वाले सितारों की लिस्ट में पहला नंबर आता है अमिताभ बच्चन का। ‘सदी के महानायक’ एक पायलट भी हैं। कम ही लोग जानते हैं कि अमिताभ की रुचि सिल्वर स्क्रीन से परे उड़ान भरने में भी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके मन में वायु सेना में शामिल होने की इच्छा थी। हालांकि, यह पूरी नहीं हो सकी। लेकिन उन्होंने अपने सपने के लिए भरसक प्रयास किया।

अभिनेता ने एक बार बताया था, “मैंने उड़ान भरनी सीखी है, मैं एयरप्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग भी कर सकता हूं, मुझे यह पसंद है।”

अभिनय के साथ डांस में माहिर अभिनेता शाहिद कपूर ने फिल्म ‘मौसम’ में अपनी भूमिका के लिए प्रोफेशनल पायलट की ट्रेनिंग ली थी। वह एक कुशल पायलट हैं। जानकारी के अनुसार, उन्होंने एफ-16 लड़ाकू विमान पर उड़ान भरनी सीखी थी।

कुशल पायलट की इस लिस्ट में केवल अभिनेताओं का ही नहीं, बल्कि अभिनेत्री गुल पनाग का नाम भी शामिल है। गुल पनाग के बचपन का सपना पायलट बनने का था और इसी से प्रेरित होकर उन्होंने जुनून के साथ ट्रेनिंग ली और अब वह खुले आसमान में उड़ान भरती हैं।

ऋतिक रोशन ने हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म फाइटर में अपने किरदार के लिए खुद को खास तरह से तैयार किया था। उन्होंने असली फाइटर जेट उड़ाने से जुड़ी प्रक्रियाओं को सीखा है। अभिनेता ऋतिक रोशन ने ‘फाइटर’ फिल्म के लिए तेजपुर एयरबेस असम शेड्यूल से पहले ट्रेनिंग शुरू की थी। जानकारी के अनुसार, ऋतिक ने फाइटर जेट पायलट की भूमिका के लिए उड़ान भरने की ट्रेनिंग ली थी।

बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जादू चलाने वाली अभिनेत्री असिन ने इटली में वेकेशन के दौरान सी-प्लेन उड़ाना सीखा था।

विवेक ओबेरॉय ने फिल्म ‘कृष 3’ में अपनी भूमिका में जान डालने के लिए विमान उड़ाना सीखा था। अभिनेता के इस स्किल से न केवल उनके प्रदर्शन में जान आई, बल्कि इस स्पेशल लिस्ट में भी वह शामिल हो सके।

--आईएएनएस

एमटी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment