Bihar Banner
Bihar Election Results 2025 LIVE updates: महुआ सीट से तेज प्रताप की करारी हार- 51 हजार वोटों से मिली शिकस्त
बेरूत में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित, लेबनानी राष्ट्रीय रंगमंच प्रोग्राम में शामिल हुए 200 से ज्यादा लोग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में पूर्वोत्तर क्षेत्र में फैली 9 बैंक ब्रांच का उद्घाटन किया
Bihar Election Results 2025: जीत का नया M-Y समीकरण, Mahila–Youth ने बनाया NDA का ‘मिशन 202’ सफल”
Bihar Election Result 2025 | PM Modi Live: बिहार की जीत से देश में देश में प्रो पीपुल, प्रो गवर्नेंस और प्रो डेवलपमेंट की राजनीति का आगाज
शीत्सांग स्थित लिजी बंदरगाह ने दो वर्षों में 5,300 टन से अधिक माल का निरीक्षण किया
चीन ने 6जी के नवोन्मेषी विकास को आगे बढ़ाया है: चीनी उद्योग मंत्रालय
UP News: पदयात्रा का तीसरा दिन, जमकर उमड़ी भीड़, युवाओं और वकीलों की रही भागीदारी
शी चिनफिंग ने थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न से मुलाकात की

आम आदमी पार्टी एमसीडी मेयर चुनाव का करेगी बहिष्कार, भाजपा से वादे निभाने की मांग

आम आदमी पार्टी एमसीडी मेयर चुनाव का करेगी बहिष्कार, भाजपा से वादे निभाने की मांग

आम आदमी पार्टी एमसीडी मेयर चुनाव का करेगी बहिष्कार, भाजपा से वादे निभाने की मांग

author-image
IANS
New Update
आम आदमी पार्टी एमसीडी मेयर चुनाव का करेगी बहिष्कार, भाजपा से वादे निभाने की मांग

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में शुक्रवार को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का आम आदमी पार्टी (आप) ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है। पार्टी ने कहा है कि अब एमसीडी में भाजपा की सरकार है और ट्रिपल इंजन वाली सरकार को बिना बहाने जनता से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए।

यह जानकारी दिल्ली की पूर्व मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय, नेता सदन मुकेश गोयल और पार्षद अंकुश नारंग ने गुरुवार को दी।

डॉ. ओबेरॉय ने कहा कि भाजपा ने एमसीडी के परिसीमन से लेकर चुनाव प्रक्रिया तक में अलोकतांत्रिक तरीके अपनाए। इसके बावजूद दिसंबर 2022 में जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताया।

उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में केंद्र, राज्य और एमसीडी तीनों जगह भाजपा की सरकार है। ऐसे में उसे अब कोई बहाना नहीं बनाना चाहिए और जनता से किए हर वादे को पूरा करना चाहिए। आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका रचनात्मक रूप से निभाएगी और भाजपा को उसकी जिम्मेदारियां याद दिलाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में निगमायुक्त ने हाउस टैक्स में छूट और 12 हजार कर्मचारियों को नियमित करने जैसे प्रस्तावों को लागू नहीं किया।

नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता को राहत देने के लिए कई फैसले लिए। इनमें सबसे अहम 100 वर्ग गज से कम के मकानों का हाउस टैक्स माफ करना और 100 से 500 वर्ग गज के मकानों पर टैक्स को आधा करना था। यह प्रस्ताव सदन में पास हुआ। लेकिन, इसे भाजपा के दबाव में निगमायुक्त ने लागू नहीं किया।

उन्होंने कहा कि जनता पर उल्टे यूजर चार्ज का बोझ डाल दिया गया, जिससे लोग परेशान हैं।

पार्षद अंकुश नारंग ने कहा कि हाउस टैक्स से राहत देने वाला प्रस्ताव सदन से पास हो चुका है, लेकिन भाजपा इसे अधिसूचित नहीं करवा रही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की आवाज है और इसी कारण मेयर चुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला किया गया है।

उन्होंने भाजपा से मांग की कि वह निगमायुक्त को निर्देश दे कि हाउस टैक्स छूट की फाइल को तुरंत मंजूरी दी जाए और लागू किया जाए।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment