संजू राठौड़ का नया गाना ‘शेकी’ रिलीज, ईशा मालवीय संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

संजू राठौड़ का नया गाना ‘शेकी’ रिलीज, ईशा मालवीय संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

संजू राठौड़ का नया गाना ‘शेकी’ रिलीज, ईशा मालवीय संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

author-image
IANS
New Update
संजू राठौड़ का नया गाना ‘शेकी’ रिलीज, ईशा मालवीय संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अपने चार्टबस्टर ‘गुलाबी साड़ी’ के साथ इंटरनेट पर धूम मचाने के बाद गायक संजू राठौड़ का नया ट्रैक ‘शेकी’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। गाने में उनकी ईशा मालवीय के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दी।

बता दें, ‘शेकी’ को संजू राठौड़ ने अपनी आवाज देने के साथ लिखा और संगीतबद्ध भी किया है। यह गीत उनके संगीत कौशल का एक और प्रमाण कहा जा सकता है। जी-स्पार्क ने गाने का निर्माण किया है। गाने में ‘बिग बॉस’ फेम ईशा मालवीय हैं। उनकी केमिस्ट्री गाने में शानदार है।

‘शेकी’ की रिलीज को लेकर उत्साहित संजू ने बताया कि इस गाने को दर्शकों की पसंद के हिसाब से बनाया गया है, जो शानदार है और उन्हें पसंद आएगा। उन्होंने बताया, मैं नई धुनों के साथ प्रयोग करते हुए देसी आत्मा को जिंदा रखना चाहता था और यही मैंने इस गाने के माध्यम से किया है। इसमें ट्रेडिशनल और ग्लोबल म्यूजिक को ब्लेंड किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि ईशा के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा। संजू ने बताया, पहली बार ईशा के साथ काम करना अद्भुत रहा। वह स्क्रीन पर इतनी एनर्जी लेकर आती हैं कि काम सहज बन जाता है। उनकी एनर्जी और उत्साह ने गाने के शानदार माहौल को और भी बढ़ाने का काम किया।

उन्होंने आगे बताया, ‘शेकी’ मराठी पॉप कल्चर को असंख्य लोगों तक पहुंचाने की दिशा में मेरा पहला कदम है।

गायक संजू राठौड़ के गाने गुलाबी साड़ी की बात करें तो यह गाना 2024 में 6 फरवरी को रिलीज हुआ था। इस गाने को पसंद किया गया और सोशल मीडिया पर यह खूब ट्रेंड किया। संजू राठौड़ के वीडियो को 70 मिलियन (70 करोड़) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

आम जन के साथ ही रूपाली गांगुली, माधुरी दीक्षित, भाग्यश्री, नेहा कक्कड़, अक्षरा सिंह समेत फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की तमाम अभिनेत्रियों ने इस गाने पर रील बनाई, जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment