पंजाब में जबरन वसूली का खेल शुरू कर रही आप सरकार, व्यापारियों के साथ खड़ी है भाजपा : अनिल सरीन

पंजाब में जबरन वसूली का खेल शुरू कर रही आप सरकार, व्यापारियों के साथ खड़ी है भाजपा : अनिल सरीन

पंजाब में जबरन वसूली का खेल शुरू कर रही आप सरकार, व्यापारियों के साथ खड़ी है भाजपा : अनिल सरीन

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनिल सरीन ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य बदहाली के दौर से गुजर रहा है।

आईएएनएस से बातचीत में सरीन ने कहा कि पिछले एक साल तक पंजाब के सभी रास्ते बंद रहे, इससे कई जिलों को भारी नुकसान हुआ। अब सरकार ने नया फरमान जारी किया है, जिसमें हर टैक्सेशन अधिकारी को महीने में चार जांच करने का आदेश दिया गया है। सरीन ने दावा किया कि अनौपचारिक जानकारी के अनुसार, प्रत्येक जांच पर 8 से 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इससे जीएसटी राजस्व में 50 से 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा गया है।

सरीन ने कहा कि पंजाब एक लैंडलॉक्ड राज्य है, जहां बाहर से व्यापारी नहीं आ रहे हैं। आप सरकार की नाकामी के कारण व्यापारियों ने पंजाब से मुंह मोड़ लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अब “जबरन वसूली का धंधा” शुरू कर दिया है, क्योंकि सरकारी खजाना खाली है। सरीन ने तंज कसते हुए कहा कि विज्ञापनों और मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीरें हर चौक पर लगाने के लिए सरकार के पास पैसे हैं, लेकिन राज्य चलाने के लिए धन की कमी है।

उन्होंने कहा कि इस जबरन वसूली की नीति से पंजाब के व्यापारी परेशान हैं। सरीन ने स्पष्ट किया कि भाजपा पंजाब के व्यापारियों के साथ खड़ी है और किसी भी तरह की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि आप सरकार का यह “वसूली का खेल” नहीं चलने दिया जाएगा। सरीन ने कहा कि सरकार को व्यापारियों पर दबाव डालने के बजाय राज्य की आर्थिक स्थिति सुधारने और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

सरीन ने पंजाब की जनता और व्यापारियों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि भाजपा उनकी आवाज को बुलंद करेगी।

--आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment