ड्रग्स हमारे बच्चों के लिए गंभीर समस्या बन गई, हम सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना चाहिए: फारूक अब्दुल्ला

ड्रग्स हमारे बच्चों के लिए गंभीर समस्या बन गई, हम सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना चाहिए: फारूक अब्दुल्ला

ड्रग्स हमारे बच्चों के लिए गंभीर समस्या बन गई, हम सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना चाहिए: फारूक अब्दुल्ला

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

जम्मू, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को ड्रग्स और आतंकवाद के मुद्दों पर बेबाक राय दी। इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य के दर्जा को लेकर भी बयान दिया।

फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए ड्रग्स के सवाल पर कहा कि ड्रग्स हमारे बच्चों के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है। इसकी वजह से हमारे बच्चे बर्बाद हो रहे हैं। हम सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना चाहिए।

हालांकि, फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी द्वारा विदेश में चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

रामबन आपदा पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वहां बड़ी त्रासदी हुई है। रामबन आपदा में तीन लोगों की जान चली गई और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। मुख्यमंत्री को घटनास्थल का दौरा करना चाहिए और केंद्र सरकार को भी हस्तक्षेप करना चाहिए। हम आम जनता और उन परिवारों के साथ खड़े हैं, जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है।

उन्होंने पाकिस्तानी आतंकवाद और ड्रग्स पर कहा कि पूरा देश जानता है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और ड्रग्स भेजता है। पाकिस्तान को इसके लिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि जम्मू और कश्मीर को जल्द ही अपना राज्य का दर्जा वापस मिल जाना चाहिए।

बता दें कि प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने रविवार (20 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से हुए भारी नुकसान पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि कई लोगों की जान चली गई, बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा और कई वाहन मलबे में फंस गए। उन्होंने केंद्र सरकार से सहायता और मुआवजा देने का आग्रह किया था।

फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, रामबन में भारी नुकसान हुआ है। तीन लोगों की मौत की खबर है। मलबे में कई वाहन फंसे हुए हैं। काफी नुकसान हुआ है। सुरंग के पास एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। बनिहाल में भी भारी नुकसान हुआ है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी और केंद्र सरकार को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।

--आईएएनएस

एफजेड/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment