संस्थानिक फुटबाल: फाइनल रेलवे और खाद्य निगम के बीच

संस्थानिक फुटबाल: फाइनल रेलवे और खाद्य निगम के बीच

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। गोलकीपर तुषार चोपड़ा के दमदार प्रदर्शन, आशुतोष थपलियाल के दर्शनीय गोल और कोच रवि राणा की सूझ बूझ से पूर्व विजेता भारतीय खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र ने युवा खिलाड़ियों से सजी कस्टम एन्ड सेंट्रल एक्साइज को 1-0 से हरा कर डीएसए संस्थानिक लीग के फाइनल में स्थान बनाया l

डा. अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में उत्तर रेलवे ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) को पुनीत पाल के इकलौते गोल से हरा कर खिताबी भिड़ंत का हक पाया l खाद्य निगम और रेलवे के बीच फाइनल 21 अप्रैल को प्रातः 9 बजे खेला जाएगा l

दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में अनुभव के सामने युवा खिलाडियों का प्रदर्शन हल्का रहा l फर्क सिर्फ इतना है कि रेलवे जैसे तैसे जीत गई लेकिन कस्टम पर पचास पार के खिलाड़ियों से सजी खाद्य निगम भारी पड़ी l गोली तुषार और रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों मिलिंद, बेखम, जोगिंदर रावत, योगेश और ललित ने कस्टम के युवा फारवर्ड और खासकर महिप अधिकारी, सायक, मनीष और शौर्य को आजादी नहीं लेने दी l बाकी का काम विजेता टीम के गोली तुषार ने पूरा कर दिखाया l

ईएसआईसी के वेटरन खिलाड़ियों ने सूझ बूझ से संघर्ष किया लेकिन शानदार प्रदर्शन करने वाले गोलकीपर गौरव रावत और रक्षापंक्ति के बीच तालमेल में हल्की सी चूक के कारण रेलवे को विजयी गोल मिल गया l सुमित रावत, अनिल बारा, पवन जोशी, पुष्पेंद्र कुंडू, प्रवीण रावत औऱ ठाकुर ने सूझ बूझ से युवा टीम को जरा भी आजादी नहीं लेने दी l बस एक मौका रेलवे को फाइनल में ले गया l

--आईएएनएस

आरआर/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment