अंबेडकर जयंती : बिहार के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया नमन

अंबेडकर जयंती : बिहार के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया नमन

author-image
IANS
New Update
अंबेडकर जयंती : बिहार के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया नमन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सोमवार को एक राजकीय समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह समारोह पटना हाई कोर्ट के समीप आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन, भजन एवं देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। भारतीय संविधान के जनक डॉ. अंबेडकर जी का जीवन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

बिहार राजभवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित राजकीय समारोह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज हम सभी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जयंती समारोह में शामिल होने आए हैं। बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक न्याय, समता के प्रमाणिक नेता और जिनकी प्रेरणा आज तक है, उन्हें आदर के साथ प्रणाम करता हूं।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम सहित कई अन्य मंत्रियों ने भी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

दूसरी तरफ, पटना स्थित राजद कार्यालय में भी संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उनके फोटो पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment