भुवनेश्वर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को राज्यवासियों को उड़िया नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उड़िया अस्मिता को बढ़ावा देने और राज्य के विकास के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुख्यमंत्री ने भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं ओडिशा के लोगों को उड़िया नववर्ष के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हमारी सरकार ओडिशा के लोगों के लिए उड़िया अस्मिता को सबसे आगे रखते हुए काम कर रही है। हम राज्य के विकास के लिए लगातार काम करेंगे।
सीएमओ ओडिशा एक्स हैंडल से सोमवार सुबह एक पोस्ट में कहा, उड़िया नववर्ष हमारी संस्कृति और परंपराओं का एक अनूठा उत्सव है। सीएम मोहन ने सभी से उड़िया नववर्ष को बड़े धूमधाम से मनाने की अपील की है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के लोगों को उड़िया नववर्ष की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ओडिशा के लोगों को उड़िया नववर्ष की बधाई देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, महा बिसुबा, पणा संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला वर्ष आपके सभी सपनों की पूर्ति का प्रतीक हो। हर जगह खुशियां, सद्भाव और समृद्धि हो। इस मौके पर उन्होंने ओडिया संस्कृति और उसकी समृद्ध परंपराओं की भी सराहना की।
जानकारी के अनुसार, उड़िया नववर्ष को पणा संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। इसे महा विशुबा संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व ओडिशा में मनाया जाता है और इसे उड़िया कैलेंडर का पहला दिन माना जाता है। यह दिन ओडिशा के लोगों के लिए नए साल की शुरुआत का प्रतीक है, जिसे वे उत्साह व उमंग के साथ मनाते हैं। इस दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
उड़िया नववर्ष ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक भी है। यह दिन लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ता है और भविष्य के लिए नई आशाओं को जगाता है।
--आईएएनएस
एफजेड/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.